बेलदौरः थाना क्षेत्र के पनसलवा बोबिल पीडब्ल्यूडी पथ के सड़कपुर पुल के समीप बगीचा के निकट लुटेरों ने बाइक चालक से नकदी समेत मोबाइल लूट लिया. जानकारी के अनुसार रविवार की रात 8 बजे आधे दर्जन लुटेरों ने रस्सी के सहारे बाइक रोक कर चालक से 2000 हजार नकदी समेत एक मोबाइल लूट लिया .
पीड़ित सकरोहर निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि खगड़िया से घर आ रहा था, लेकिन पूर्व से घात लगाये लुटेरों ने रस्सी से रास्ता अवरुद्ध कर दिया था. रस्सी फंसकर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया व बगीचा से अचानक सामने आये हथियार से लैस लुटेरों ने मारपीट कर नगदी समेत मोबाइल लूट लिया.
विदित हो कि तीन माह पूर्व इसी जगह पर सड़कपुर निवासी शंकर महतो व बेलदौर के मोबाइल दुकानदार से लुटेरों ने इसी अंदाज में लूटपाट की थी. रविवार की रात हुई लूटपाट की घटना से स्थानीय पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है. जबकी घटना की सूचना पाकर डीएसपी गोगरी राकेश कुमार मामले की छानबीन करवा रहे हैं.