लूट कांड का आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
फारबिसगंज : विगत छह जून 17 की देर शाम शहर के प्रसिद्ध गल्ला व्यवसायी अनिल प्रसाद साह के प्रतिष्ठान में हुई लूट कांड में फरार चल रहे एक आरोपित को फारबिसगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रुपम कुमार पिता महेंद्र चौधरी संझा घाट खलीफा टोला मीरगंज पूर्णिया निवासी को फारबिसगंज पुलिस […]
फारबिसगंज : विगत छह जून 17 की देर शाम शहर के प्रसिद्ध गल्ला व्यवसायी अनिल प्रसाद साह के प्रतिष्ठान में हुई लूट कांड में फरार चल रहे एक आरोपित को फारबिसगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रुपम कुमार पिता महेंद्र चौधरी संझा घाट खलीफा टोला मीरगंज पूर्णिया निवासी को फारबिसगंज पुलिस ने मीरगंज पूर्णिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के अलावा जवान शामिल थे. इस मामले में कुख्यात सूरज यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद बुधवार को उक्त कांड के एक अन्य आरोपित रुपम कुमार पिता महेंद्र चौधरी मीरगंज पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने इसकी पुष्टि की है.