सर्किल नंबर एक में शिक्षा व्यवस्था हो गयी बेपटरी
खगड़ियाः अनुमंडल क्षेत्र के सर्किल नंबर एक के पौड़ा पंचायत स्थित विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय सिसबन्नी में पठन-पाठन की स्थिति काफी खराब है. वहीं विद्यालय में कभी भी मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. ग्रामीण एतवारी शर्मा, टुनटुन शर्मा, विनोद कुमार, खोखो शर्मा, कुमोद […]
खगड़ियाः अनुमंडल क्षेत्र के सर्किल नंबर एक के पौड़ा पंचायत स्थित विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय सिसबन्नी में पठन-पाठन की स्थिति काफी खराब है.
वहीं विद्यालय में कभी भी मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. ग्रामीण एतवारी शर्मा, टुनटुन शर्मा, विनोद कुमार, खोखो शर्मा, कुमोद कुमार, आरती कुमारी, मौसम कुमारी, गुड़िया कुमारी ने बताया कि विद्यालय में सिर्फ चावल-दाल या खिचड़ी दिया जाता है. कभी भी मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. वहीं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राबरी नगर पौड़ा में विद्यालय का निर्माण 2006 में किया गया था.
ग्रामीण धीरज कुमार, प्रमोद कुमार, कुमोद, विनोद, पवन, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्रधान शंभु पासवान विद्यालय कभी नहीं आते हैं. जबकि विद्यालय निर्माण के बाद आज तक कभी भी विद्यालय में एमडीएम नहीं चलाया गया है. विद्यालय में भोजन नहीं दिये जाने के कारण बच्चे की उपस्थिति काफी कम होती है. जबकि विद्यालय प्रधान सिर्फ 15 अगस्त एवं 26 जनवरी में झंडोत्ताेलन के लिए आते हैं.