परिजनों ने कहा, चिकित्सक रात में चले जाते हैं घर, नर्स व कंपाउंडर के भरोसे रहते हैं मरीज

महेशखूंट : जेपी दादा हॉस्पिटल में बुधवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार चौथम प्रखंड के नौरंगा गांव निवासी सोनू कुमार साह अपने पुत्र को पटेल स्कूल रोड में बीते 14 मई को जेपी दादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:18 AM

महेशखूंट : जेपी दादा हॉस्पिटल में बुधवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार चौथम प्रखंड के नौरंगा गांव निवासी सोनू कुमार साह अपने पुत्र को पटेल स्कूल रोड में बीते 14 मई को जेपी दादा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. बीते मंगलवार की देर रात नवजात शिशु की हालत बिगड़ने लगी. जिसे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया.

जिससे बेगूसराय के चिकित्सकों ने इलाज से पहले ही नवजात को मृत घोषित कर दिया. परिजन जोगेश्वर साह, गायत्री देवी ने जेपी दादा हॉस्पिटल पहुंचकर नवजात के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे का इलाज सही तरीके से नहीं होने के कारण मृत्यु हुई है. परिजनों ने कहा कि डॉक्टर रात में घर चले जाते थे. इलाज के लिए नर्स व कम्पाउंडर के भरोसे छोड़ देते थे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही महेशखूंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. समाचार संकल्न तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

कहते हैं चिकित्सक
जेपी दादा हॉस्पिटल के चिकित्सक डाॅ दीपक कुमार ने बताया कि भर्ती नवजात शिशु को सांस की तकलीफ थी. रोगी को भर्ती नहीं लिया जा रहा था. उसके बावजूद परिजनों ने अनुरोध पर भर्ती लिया गया. बीते मंगलवार की रात बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version