रिटायर बैंककर्मी के घर लाखों की चोरी

खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या चार निवासी अवकाश प्राप्त बैंक शाखा प्रबंधक यदुनंदन सिंह के घर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि सोमवार की रात हुई चोरी में लाखों रुपये की जेवरात व कीमती समान की चोरी हो गयी. मौके पर पहुंची नगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 5:57 AM

खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या चार निवासी अवकाश प्राप्त बैंक शाखा प्रबंधक यदुनंदन सिंह के घर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि सोमवार की रात हुई चोरी में लाखों रुपये की जेवरात व कीमती समान की चोरी हो गयी. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने छानबीन की. पीड़ित गृहस्वामी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. इधर, जदयू राज्य परिषद के सदस्य अशोक सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि श्री सिंह तीन दिन पूर्व अपने घर में ताला मारकर अपने पुत्र आलोक कुमार के यहां इन्दौर गये थे. बताया जाता है कि चोर पिछले गेट का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया होगा. इसी दौरान घर में हुई चोरी में गोदरेज के अन्दर रखे दस लाख से अधिक के जेवरात, एक बड़ा एलईडी ,टीवी आदि सामान चोर ले उड़े.

Next Article

Exit mobile version