हाइ मास्ट लाइट में लगेगा एलक्ष्डी लाइट

खगड़ियाः नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक गुरुवार को नगर परिषद के सभा भवन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था की कुछ बिंदुओं को छोड़ कर संतोषप्रद पाया गया. शहर के सभी मुख्य बड़े नालों की सफाई पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 5:43 AM

खगड़ियाः नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक गुरुवार को नगर परिषद के सभा भवन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था की कुछ बिंदुओं को छोड़ कर संतोषप्रद पाया गया. शहर के सभी मुख्य बड़े नालों की सफाई पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कृष्णा सिनेमा हॉल से छोटी मसजिद होते हुए शिवजी साह घर एवं नगर परिषद कार्यालय के पीछे में नाला की सफाई करायी जाय.

अग्नि पीड़ितों के लिये वित्तीय वर्ष 14-15 के नगर परिषद बजट में व्यय कॉलम में आपदा प्रबंधन में बाढ़ राहत, महामारी की रोकथाम मद में 15 लाख रुपये का प्रावधान किया गया था. जिसमें पांच लाख रुपये अगिAपीड़ितों के सहायता में रूपांतरित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही साथ रात्रि प्रहरी का नियोजन करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बलुवाही मुहल्ले में अगिAपीड़ितों को दी गयी सहायता में व्यय की गयी 80 हजार रुपया की राशि को अनुमोदित किया गया. बैठक में सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था, विधवा, नि:शक्तता पेंशन का वितरण एक सप्ताह के अंदर शुरू करने का निर्णय लिया गया.

इसके अलावे तीनों हाइ मास्ट लाइट में इनवर्टर के साथ एलक्ष्डी लाइट लगाने की स्वीकृति दी गयी. लावारिस लाश की अंत्येष्ठि हेतु तीन हजार रुपये, दाह संस्कार व दफन के लिये तीन हजार रुपया की स्वीकृति दी गयी है. आंतरिक राजस्व प्रबंधन समिति प्रबंधन समिति के अहमदाबाद, सूरत एवं आसपास के शहर को आंतरिक राजस्व प्रबंधन का अध्ययन हेतु भेजने की स्वीकृति दी गयी.

बैठक में थे मौजूद

मौके पर नप उपसभापति राज कुमार फोगला, कार्यपालक पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद रविश चंद्र सिन्हा, सुनील पटेल, विनय पटेल, पप्पू यादव, पूजा देवी, पूनम देवी, रूस्तम अली, नूतन देवी, दिवाकर राम, पार्वती देवी, सरोजनी देवी, वीरेंद्र पासवान, कविता कुमारी, हेमा भारती, विजय यादव, जावेद अली, अनिता कुमारी, सपना कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version