प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामा
परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप प्रसव कराने के एवज में रुपये मांगने का भी आरोप अस्पताल उपाधीक्षक ने आरोपों को बताया बेबुनियाद खगड़िया : सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान मंगलवार की सुबह एक महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई […]
परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
प्रसव कराने के एवज में रुपये मांगने का भी आरोप
अस्पताल उपाधीक्षक ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
खगड़िया : सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान मंगलवार की सुबह एक महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. मालूम हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हरचक्की गांव निवासी पंकज यादव की पत्नी राखी कुमारी को प्रसव के लिये अस्पताल में सोमवार की शाम को भर्ती कराया गया था. मंगलवार की सुबह बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसव पीड़िता की मौत हो गयी. मृतक के परिजन
प्रसव के दौरान…
रूबी कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रसव के दौरान लापरवाही की गयी. परिजनों ने कहा कि प्रसव कक्ष में ड्यूटी कर रही कर्मियों द्वारा प्रसव कराने के एवज में राशि की मांग की गयी. नहीं देने पर लापरवाही बरती गयी. इसके कारण प्रसव पीड़िता की मौत हो गयी. हालांकि अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है.