बलवाहाट : बलवाहाट ओपी अंतर्गत मटेशवर धाम काठो में पंचगछिया पटोरी निवासी संतोष वर्मा की बीस वर्षीय पुत्री श्वेता वर्मा उर्फ पूजा वर्मा और ब्राह्मण टोला निवासी अजय कुमार महतो शादी की नीयत से मंगलवार को

खगडिया : प्रखंड के रसौंक पंचायत के दर्जनों महिला व पुरूषों ने बासगीत परचा की मांग को लेकर गुरूवार को समाहरणालय पहुंचे. जिलाधिकारी को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया. जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने सीओ को फिर से जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. इधर आवेदक उचित चौधरी, महेश चौधरी, मोहन चौधरी, मंजू देवी, फुलो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 4:41 AM

खगडिया : प्रखंड के रसौंक पंचायत के दर्जनों महिला व पुरूषों ने बासगीत परचा की मांग को लेकर गुरूवार को समाहरणालय पहुंचे. जिलाधिकारी को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया. जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने सीओ को फिर से जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. इधर आवेदक उचित चौधरी, महेश चौधरी, मोहन चौधरी, मंजू देवी, फुलो देवी, उषा देवी, राधा देवी, रेणू देवी, सुशीला देवी, घोली देवी, झूना देवी, सोने लाल चौधरी, पलट चौधरी आदि ने जिलाधिकारी को बताया कि 1987 के बाढ़ के बाद से ही वे लोग वाटर बेज के बांध पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. उन्हें अब तक न तो जमीन का परचा दिया गया न ही कहीं रहने की व्यवस्था की गयी.

Next Article

Exit mobile version