झुलसने से बच्ची की मौत

खगड़ियाः मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र गांव में शनिवार को आग लगने से एक घर जल गया व बच्ची की झुलस कर मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान शंकर पंडित के घर में आग लग गयी. ऊपर से पछुआ हवा के झोंके ने आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 6:09 AM

खगड़ियाः मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र गांव में शनिवार को आग लगने से एक घर जल गया व बच्ची की झुलस कर मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान शंकर पंडित के घर में आग लग गयी. ऊपर से पछुआ हवा के झोंके ने आग की लपट को और तेज कर दिया. इसी बीच श्री पंडित अपनी पांच वर्षीय बच्ची कजरी कुमारी की खोज करने लगे, लेकिन वह नहीं मिली. बाद में जब ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, तो ग्रामीणों ने उनके घर से कजरी की झुलसी हुई शव को बरामद किया.

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा व मोरकाही थानाध्यक्ष ललन कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराया जायेगा. पंचायत के मुखिया खालिद आलम ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत शव के दाह संस्कार के लिए राशि मुहैया करायी है.

खगड़ियाः मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र गांव में शनिवार को आग लगने से एक घर जल गया व बच्ची की झुलस कर मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान शंकर पंडित के घर में आग लग गयी. ऊपर से पछुआ हवा के झोंके ने आग की लपट को और तेज कर दिया. इसी बीच श्री पंडित अपनी पांच वर्षीय बच्ची कजरी कुमारी की खोज करने लगे, लेकिन वह नहीं मिली. बाद में जब ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, तो ग्रामीणों ने उनके घर से कजरी की झुलसी हुई शव को बरामद किया.
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा व मोरकाही थानाध्यक्ष ललन कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराया जायेगा. पंचायत के मुखिया खालिद आलम ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत शव के दाह संस्कार के लिए राशि मुहैया करायी है.

Next Article

Exit mobile version