profilePicture

शेरगढ़ में आम तोड़ रहे बालक की गोली मार कर हत्या परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज

गोगरी (खगड़िया) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव में आम तोड़ रहे बालक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे दिन की है. जब गांव के ही मोकनी यादव के पुत्र सत्यम कुमार (12) आम तोड़ रहा था. इसी दौरान बगीचे की रखवाली कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 5:18 AM

गोगरी (खगड़िया) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव में आम तोड़ रहे बालक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे दिन की है. जब गांव के ही मोकनी यादव के पुत्र सत्यम कुमार (12) आम तोड़ रहा था. इसी दौरान बगीचे की रखवाली कर रहे गांव के ही रखवाल ने सत्यम के सिर में गोली मार दी. इसके कारण घटना स्थल पर सत्यम की मौत हो गयी. सत्यम की मौत के बाद आरोपित फरार हो गया. हालांकि पुलिस गिरफ्तारी

शेरगढ़ में आम…
के लिए छापेमारी कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. आसपास के गांवों के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. मृतक किशोर सत्यम कुमार (12) गोगरी थाना क्षेत्र के शेर चकला पंचायत के शेरगढ़ निवासी मकुनी यादव का पुत्र था. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने मामले की सूचना गोगरी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गोगरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार यादव और एसआइ सतीश कुमार, दारोगा जगन्नाथ सिंह सहित पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के साथ सदर अस्पताल भेज दिया. यह घटना तब हुई जब शेरगढ गांव निवासी मकुनी यादव का पुत्र सत्यम कुमार (12) गांव के पास पसराहा निवासी बाढ़ो चौधरी के बगीचे में आम तोड़ने के लिए गया था.
जहां पहले से मौजूद शेरगढ़ निवासी बगीचा की रखवाली कर रहे रामाशीष यादव उर्फ रामा यादव ने बिना कुछ बोले आम तोड़ रहे बच्चे को बगीचे में ही पकड़ लिया और सिर में गोली मार दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित रामा यादव को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा और सनसनी फैल गयी है. वहीं घटना के बाद मृतक सत्यम के परिजनों के फर्द बयान के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांव में कैंप कर छापेमारी कर रही है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
बगीचे की रखवाली कर रहे शेरगढ़ निवासी रामाशीष यादव उर्फ रामा यादव के द्वारा सत्यम कुमार नामक किशोर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. परिजनों के निशानदेही पर आरोपित रामाशीष यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लेकिन, घटना के बाद आरोपित अपने परिवार के साथ फरार है.
दीपक कुमार यादव, थानाध्यक्ष, गोगरी

Next Article

Exit mobile version