खगड़िया : करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौत

खगड़िया : बिहार के खगड़िया के परवत्ता थाना क्षेत्र के बिसोनी गांव में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पीएचसी में परवत्ता के प्रखंड विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 2:05 PM

खगड़िया : बिहार के खगड़िया के परवत्ता थाना क्षेत्र के बिसोनी गांव में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पीएचसी में परवत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी और पुलिस पहुंच गयी है. तीनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है.

बताया जा रहा है कि बिसोनी गांव निवासी सतीश प्रसाद (45 वर्ष), पत्नी धरनी देवी (42वर्ष) और पुत्र अरविंद कुमार (18 वर्ष) बांस काटने गये थे. बारिश की वजह से बांसभीगा हुआ था. बांस का संपर्क बगल से गये बिजली के तार से हो रहा था. जिससे, बांस में करंट दौड़ रहा था. इसी दौरान बांस काटने के क्रम में सतीश प्रसाद को पहले करंट लगा. यह देख बगल में खड़े उनके पुत्र अरविंद ने उसे बचाने गया, तो वो भी बिजली की चपेट में आ गया. इसके बाद सतीश की पत्नी ज्यों ही दोनों को बचाने के लिए आगे बढ़ी तो वह भी बिजली की चपेट में आ गयी. इस तरह एक के बाद एक तीनों की मौत करंट से हो गयी.

स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह बिजली के संपर्क से हटाया गया. मगर जब तक तीनों को बिजली के संपर्क से हटाया जाता, तीनों की मौत हो चुकी थी. परिजन तीनों को लेकर परवत्ता पीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version