खुलेंगे कई ग्राहक सेवा केंद्र, गांवों में दुरुस्त होगी बैंकिंग व्यवस्था
खगड़िया : गांवों में बैंकिंग व्यवस्था दुरुस्त होगी. इसकी कवायद शुरू की गयी है. हर गांवों में बैंक शाखा खोलना संभव नहीं है. लेकिन गांव में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सुविधा प्राप्त करने के लिए शहर अथवा घर से काफी दूर न जाना पड़ा. इस बात का ख्याल रखते हुए वहां ग्राहक सेवा केन्द्र […]
खगड़िया : गांवों में बैंकिंग व्यवस्था दुरुस्त होगी. इसकी कवायद शुरू की गयी है. हर गांवों में बैंक शाखा खोलना संभव नहीं है. लेकिन गांव में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सुविधा प्राप्त करने के लिए शहर अथवा घर से काफी दूर न जाना पड़ा. इस बात का ख्याल रखते हुए वहां ग्राहक सेवा केन्द्र के जरीए लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है. बताया जाता है कि यूनियन बैंक जिले में अलग-अलग जगहों पर 50 ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने जा रही है.
ताकि वहां के लोगों को खाता खोलने से लेकर पैसे जमा निकासी के लिए दूसरे पंचायत या फिर शहर जाने से निजात मिल सके. जानकारी के मुताबिक बैंक के प्रधान कार्यालय द्वारा 50 जगहों की सूची मांगी गयी है जहां लोगों को बैंक की जरूरत है. तथा आस-पास कोई बैंक शाखा/सीएसपी उपलब्ध न हो. पूछे जाने पर एलडीएम एसके राय ने बताया है ऐसे गांवों का सर्वेक्षण किया जा रहा है जहां आस-पास कोई शाखा उपलब्ध नहीं है तथा जहां लोगों को बैंकिंग सुविधा आसानी से प्राप्त नहीं हो रहे हैं.
ऐसे गांवों का सर्वेक्षण कर जल्द ही प्रधान कार्यालय को गांव की सूची भेज दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि जिले में अलग-अलग बैंकों के करीब सौ शाखा तथा पांच दर्जन से अधिक ग्राहक सेवा केन्द्रों के जरीये लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. 50 ग्राहक सेवा खुल जाने के बाद लोगों को भीड़-भाड़ व दूर जाने से मुक्ति के साथ-साथ जिले में बैंकिंग व्यवस्था और मजबूत होगी.