पिस्तौल लहरा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

दो साथी भागने में रहे सफल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बलहा बाजार हटिया गाछी आ रहे थे युवक मानसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहा बाजार स्थित बदला घाट स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क के बस/ऑटो स्टैंड बलहा पेट्रोल पंप के समीप पिस्तौल लहरा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 6:26 AM

दो साथी भागने में रहे सफल

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बलहा बाजार हटिया गाछी आ रहे थे युवक
मानसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहा बाजार स्थित बदला घाट स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क के बस/ऑटो स्टैंड बलहा पेट्रोल पंप के समीप पिस्तौल लहरा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को पुरानी हरदिया निवासी गणेशी सिंह के पुत्र रुपेश कुमार सिंह को एक देसी पिस्तौल के साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उक्त युवक के पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया. इसकी सूचना मिलते ही मानसी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हथियार के साथ पकड़े गये युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि हरदिया निवासी रूपेश कुमार अपने दो साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बलहा बाजार हटिया गाछी आ रहा था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले अजीत चौधरी के पुत्र से उसका झगड़ा हुआ था. अजीत चौधरी ने बताया कि तीन युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिये आवेदन दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों युवक आये और हथियार निकाल कर दिखाने लगे. लेकिन ग्रामीणों की तत्परता के कारण हथियार के साथ रुपेश को धर दबोचा गया. अभी फिलहाल वह मानसी पुलिस की हिरासत में है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है. पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि तीनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लीग गयी है.

Next Article

Exit mobile version