14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ब्लब और एक पंखे का बिजली बिल आया 7.5 लाख

खगड़िया: बिजली विभाग के द्वारा भेजे गये गलत बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान हैं. दो ब्लब और एक पंखे का बिजली बिल साढ़े 7 लाख रुपये भेजा गया है. बिल देख उपभोक्ता के होश उड़े हुए है. कई दिनों से इनके घरवाले हैरान व परेशान हैं. गलत बिजली बिल भेजे जाने का मामला सदर प्रखंड […]

खगड़िया: बिजली विभाग के द्वारा भेजे गये गलत बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान हैं. दो ब्लब और एक पंखे का बिजली बिल साढ़े 7 लाख रुपये भेजा गया है. बिल देख उपभोक्ता के होश उड़े हुए है. कई दिनों से इनके घरवाले हैरान व परेशान हैं. गलत बिजली बिल भेजे जाने का मामला सदर प्रखंड के गंगौर के तिरासी टोला से सामने आया है.

यहां महिला बिजली उपभोक्ता झामो देवी को दो ब्लब जलाने तथा एक पंखे चलाने के एवज में 7 लाख 52 हजार रूपये बिजली बिल भेजा है. इतनी बड़ी राशि/बिल देख उपभोक्ता के होश उड़ गए हैं. बिल सुधारने के लिये अब कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं. हालांकि, अब तक इनकी समस्या का निदान नहीं हो पाया है. बीपीएल सूची में शामिल इस महिला ने बताया कि अगर वे अपना घर भी बेच दें, तब भी वे इतनी बड़ी रकम नहीं जमा कर पायेंगे. कहा कि अगर उन्हें मालूम होता कि दो एलईडी बल्ब व एक पंखे का बिजली बिल साढ़े 7 लाख रुपये होंगे तो वे कभी भी बिजली कनेक्शन नहीं लेते.

उन्होंने मार्च 2017 तक बिल जमा किये जाने की बातें कही है. बताया कि मार्च 2015 में बिजली कनेक्शन लिये थे. इनका दावा है कि प्रत्येक माह उन्होंने बिल भी जमा कराया है. लेकिन, इसी अवधि का अब उन्हें 7 लाख 52 हजार 85 रुपये बिल भेज दिया है. पहले उन्हें औसतन 150 रुपये प्रतिमाह का बिल भेजे जाते थे, लेकिन अचानक अब साढ़े 7 सात लाख रुपये का बिल भेज दिया गया है.

इधर, पीड़ित महिला ने लोक शिकायत अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराते हुए गलत बिजली बिल को सुधारने का अनुरोध किया है. वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार ने बताया कि उपभोक्ता का शिकायत उनके पास नहीं पहुंचा है. अगर उन्हें अधिक बिजली बिल भेजे गये हैं तो जांच कराकर बिल को सुधारा जायेगा. उपभोक्ता को परेशान व चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है. बिल सुधारना विभाग का काम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें