खगड़ियाः नगर परिषद में मंगलवार को नप सभापति मनोहर कुमार यादव ने दो शिक्षक अभ्यर्थी के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. उन्होंने बताया कि 21 पद पर शिक्षकों का नियोजन होना था, लेकिन अभी तक मात्र दो शिक्षक अभ्यर्थी ही इसका लाभ उठा सके.
उन्होंने बताया कि दो शिक्षक अभ्यर्थी में मंजीत कुमार सिन्हा को एसआर इंटर विद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग तथा राज किशोर राज को लाल बाबू बालिका उच्च विद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में भेजा गया. उन्होंने बताया कि शेष 19 पद रिक्त रह गये. जिसका नियोजन होना अभी बांकी है. मौके पर वार्ड पार्षद रविश चंद्र सिन्हा, पप्पू कुमार, कुमार कुंदन किशोर, अभिमन्यु सिंह, शिवराज यादव आदि मौजूद थे.