आम जनता और गरीब विरोधी है एनडीए सरकार : कन्हैया

खगड़िया: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बिहार में खगड़िया के परबत्ता पहुंचकर लोगों से पटना में आगामी 25 अक्टूबर को आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली में भाग लेने की अपील की. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष को सुनने के लिये भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही. प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 10:58 PM

खगड़िया: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बिहार में खगड़िया के परबत्ता पहुंचकर लोगों से पटना में आगामी 25 अक्टूबर को आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली में भाग लेने की अपील की. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष को सुनने के लिये भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही. प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक चबुतरे पर शनिवार को कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री को निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार से लेकर केंद्र सरकार आम जन और गरीब विरोधी वाली सरकार है.

कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार और यूपी की जनता ने मोदी पर विश्वास करते हुए अपना मत प्रधानमंत्री को दिया. लेकिन, प्रधानमंत्री ने युवाओं और किसानों को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग चार साल से केंद्र सरकार की तरफ टकटकी लगाये हुए हैं, लेकिन बदले में युवाओं को मायूसी हाथ लग रही है. आज किसानों के साथ मजाक हो रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संविधान बचाना है तो एकजुटता दिखानी होगी. हमारी लड़ाई जात पात की लड़ाई नहीं है. हमारी लड़ाई देश के विकास के लिये है.

मौके पर भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, बिपिन चंद्र मिश्र, कृष्ण कुमार शर्मा, नौजवान संघ के संजीव कुमार सनगही, प्रशांत कुमार, प्रियब्रत चौधरी, सर्वोत्तम कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, गौतम कुमार, हेमंत कुमार, वकील शर्मा, एआइएसफ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, रोबिन कुमार, राम कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version