खगड़िया : दारोगा हत्याकांड में हिरासत में कुख्यात दिनेश के माता-पिता
बेलदौर (खगड़िया) : दारोगा आशीष हत्याकांड मामले में कुख्यात दिनेश मुनि तक पहुंचने के लिए स्थानीय पुलिस ने कुख्यात दिनेश के माता-पिता को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया. पुलिस चौसा एवं फुलौत थाने के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर फुलौत पंचायत के तीन मोहिनी गांव से कुख्यात दिनेश मुनि के पिता कमलेश्वरी मुनि, माता […]
बेलदौर (खगड़िया) : दारोगा आशीष हत्याकांड मामले में कुख्यात दिनेश मुनि तक पहुंचने के लिए स्थानीय पुलिस ने कुख्यात दिनेश के माता-पिता को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया. पुलिस चौसा एवं फुलौत थाने के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर फुलौत पंचायत के तीन मोहिनी गांव से कुख्यात दिनेश मुनि के पिता कमलेश्वरी मुनि, माता दुर्गा देवी एवं उनके सहयोगी महिला मीरा देवी को हिरासत मे लेकर भागलपुर जिले के बिहपुर थाने में पूछताछ के लिए भेज दिया.
मालूम हो कि बीते 12 अक्तूबर की रात परबत्ता थाने के सलारपुर दियारा के सीमावर्ती क्षेत्र मुजमा बहियार में पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की मुठभेड़ दिनेश मुनि गुट से हो गयी थी, जिसमें आशीष कुमार सिंह शहीद हो गये थे. मुठभेड़ में दिनेश गुट के श्रवण यादव मारे गये थे, जिसके बाद से पुलिस दिनेश मुनि की तलाश कर रही है.