नवजात के शव को नोंचता रहा कुत्ता, वीडियो बनाते रहे लोग

खगड़िया : खगड़िया में इंसानियत को तार-तार करने वाली घटना सामने आयी है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सामाजिक नैतिकता को शर्मसार कर दिया है. इस वीडियो में जहां सड़क किनारे एक नवजात के शव को आवारा कुत्ता नोच- नोचकर खा गया, लेकिन पास ही खड़े लोगों ने शव को बचाने और कुत्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 9:57 PM

खगड़िया : खगड़िया में इंसानियत को तार-तार करने वाली घटना सामने आयी है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सामाजिक नैतिकता को शर्मसार कर दिया है. इस वीडियो में जहां सड़क किनारे एक नवजात के शव को आवारा कुत्ता नोच- नोचकर खा गया, लेकिन पास ही खड़े लोगों ने शव को बचाने और कुत्ते को भगाने की बजाय वीडियो बनाना ज्यादा मुनासिब समझा.

दरअसल, पूरा मामला खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर रोड का है. जहां, सड़क किनारे एक नवजात के शव को आवारा कुत्ता मुंह में लेकर घूम रहा था और नोच-नोचकर खा रहा था. इस दौरान वहां काफी लोग जमा थे. लेकिन, किसी ने भी उस कुत्ते को भगाने की कोशिश नहीं की बल्कि इसका वीडियो बनाते रहे. हालांकि, बाद में कुछ लोगों का दिल पसीजा तो कुत्ते को भगाया. मगर तब तक देर हो चुकी थी. जब नवजात के शव के बारे में पूछताछ हुई तो आसपास के लोगों में से किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कयास लगाया जा रहा है कि कोई शव को यहां फेंक कर चला गया था.

Next Article

Exit mobile version