खगड़िया : बिहार के खगड़िया में पसराहा थाना क्षेत्र के ग्राम चक्कहर में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना सोमवार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार चक्कहर के किरण देवी उम्र 45 वर्ष पति चमकलाल सिंह चनवा डीह मूंगाजान बहियार में दोपहर में काम कर रही थी. उसी क्रम एक जहरीले सांप के काटने से महिला की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि सांप कांटने से महिला को इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक के लिए भगवती स्थान कमरी गांव ले जाया गया. जहां झाड़-फूंक के चक्कर में देर हो जाने से महिला की मृत हालत में अस्पताल ले जाया गया. मृतिका के ससुर सतनारायण सिंह ने बताया कि मेरी पुतोहु खेत मे काम करने गयी थी. उसी क्रम में सांप के डसने से मौत हो गयी. मृतिका के ससुर पसराहा थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं.