सिक्युरिटी गार्ड ने किया ऐसा काम कि शहर में होने लगी उसकी ईमानदारी की चर्चा, …जानें क्या है मामला?
खगड़िया : शहर के थाना रोड स्थित एटीएम के सिक्युरिटी गार्ड सतीश कुमार की ईमानदारी की चर्चा चारों ओर हो रही है. एटीएम से पैसा निकाल कर बाहर निकले सरकारी स्कूल के शिक्षक हिमांशु कुमार के 10 हजार रुपये सड़क पर गिर गये. घटना गुरुवार की है. सड़क पर पैसा गिरा देख एक युवक उसे […]
खगड़िया : शहर के थाना रोड स्थित एटीएम के सिक्युरिटी गार्ड सतीश कुमार की ईमानदारी की चर्चा चारों ओर हो रही है. एटीएम से पैसा निकाल कर बाहर निकले सरकारी स्कूल के शिक्षक हिमांशु कुमार के 10 हजार रुपये सड़क पर गिर गये. घटना गुरुवार की है. सड़क पर पैसा गिरा देख एक युवक उसे उठा कर भाग रहा था कि एटीएम पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड सतीश की नजर उस युवक पर पड़ गयी.
उन्होंने खदेड़ कर पैसे लेकर भाग रहे युवक को पकड़ा और डांट-फटकार कर 10 हजार रुपये ले लिये. अब पैसे जेब में रख कर उस शख्स की खोज में लग गया, जिनका पैसा गिरा था. इसी बीच, शुक्रवार को फिर से शिक्षक हिमांशु कुमार उसी एटीएम पर पहुंचे, जहां सिक्युरिटी गार्ड को उन्होंने गुरुवार को 10 हजार रुपये गिरने की घटना के बारे में बताया. इतना सुनते ही गार्ड की आंखें चमक उठी. उन्होंने तुरंत जेब से 10 हजार रुपये निकाल कर शिक्षक को दे दिये. पूरे घटनाक्रम को देख शिक्षक हक्का-बक्का रह गये. इधर, शिक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि पैसे लौटाने पर खुशी से उन्होंने गार्ड सतीश को कुछ रुपये देना चाहा, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया.