आजमनगर : सुप्तावस्था में शिक्षक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक की पहचान प्रवीण कुमार निमौल पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगा पोखर के रूप में हुई है. जो कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड अंतर्गत डूमर गांव का निवासी बताया जा रहा है.
उक्त शिक्षक प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित एक किराये के मकान में रह रहे थे. अन्य दिनों की भांति रविवार की अल सुबह उनके कमरे के दरवाजे बंद देख आस-पास के लोगों में चर्चा होने लगी कि जो शिक्षक अन्य दिनों में अल सुबह उठ जाया करता था.
रविवार की अल कमरे के दरवाजे को बंद देख पड़ोस के लोग उठाने गये तो दरवाजा अंदर से बंद देख काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने अथवा अंदर से किसी तरह की चहलकदमी नहीं होता देख तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर थाने के अवर निरीक्षक फुरकान अहमद खान पहुंचे जहां उनके भी आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो देखा कि शिक्षक प्रवीण कुमार अपने बेड पर अचेता अवस्था में पड़ा हुआ है.
जिसे काफी हिलाने डुलाने पर किसी तरह की गतिविधि नहीं होने पर आशंका व्यक्त की गई कि उनकी सांसे नहीं चल रही है. घटना की सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों ने हृदय गति रुक जाने की वजह से मौत होने की संभावना जतायी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
शिक्षक नेता मो मिनहाज आलम ने मृतक शिक्षक प्रवीण कुमार के परिजनों को अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा देते हुए कहा कि सरकार अनुकंपा पर मृतक शिक्षक पुत्र को नौकरी दें. इसके लिए उनका हर संभव प्रयास जारी रहेगा. पीड़ित परिजनों के साथ रहेगा.