बैंक से होने वाले जमा-निकासी पर चुनाव आयोग की रहेगी नजर

खगड़िया : चुनाव चाहे कोई भी हों, हर चुनाव में घन-बल का इस्तेमाल हमेशा से होता चला रहा है. लोकसभा का चुनाव हो या फिर विधानसभा, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव व नगर निकाय के चुनाव. हर चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिये जी-जोर प्रयास करते हैं. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी घन व बल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 6:00 AM
खगड़िया : चुनाव चाहे कोई भी हों, हर चुनाव में घन-बल का इस्तेमाल हमेशा से होता चला रहा है. लोकसभा का चुनाव हो या फिर विधानसभा, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव व नगर निकाय के चुनाव. हर चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिये जी-जोर प्रयास करते हैं. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी घन व बल के इस्तेमाल करने से भी परहेज नहीं करते. हालांकि वोट में इन चीजों का इस्तेमाल न हो, इसके लिये निर्वाचन आयोग पहले से ही आदेश देता रहा है.
आयोग की सख्ती के बाद चुनाव में धन/बल का प्रयोग करने वालों पर नजर रखने सहित ऐसे प्रत्याशियों पर कार्रवाई भी हुई है. बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भी धन-बल का इस्तेमाल करने वालों पर न सिर्फ नजर रखी जाएगी, बल्कि वोट के लिये धन-बल का इस्तेमाल करने वाले प्रत्याशी या फिर उनके सर्मथक पर कार्रवाई होगी. क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी किया गया है.
चुनाव अवधि के दौरान 10 लाख या इससे अधिक राशि की जमा-निकासी की सूचना आयकर विभाग को देनी होगी
जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान बैंक ट्रांजेक्शन पर नजर रहेगी. राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव अवधि के दौरान जिले में मौजूद सभी बैंकों से होने वाले बड़े ट्रांजेक्शन/संदेहास्पद पर नजर रखने को कहा है. उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया की शुद्धता बनाए रखने के लिये बैंकों में होने वाले संदेहास्पद लेन-देन पर नजर रखना जरुरी है.
इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव अवधि के दौरान 10 लाख या इससे अधिक राशि के जमा-निकासी की सूचना आयकर विभाग को भी देने को कहा है. वहीं बल से वोटरों को प्रभावित करने वालों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की अनुशंसा करने की जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारी को पहले ही दी जा चुकी है. बीते दिनों जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को वैद्य वोटर, वैद्य टोला सहित वोटरों को वोट के लिये डराने, धमकाने वालों को चिनिहत करने को कहा चुका है.
मतदान कर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग
खगड़िया. बुधवार को कोशी कॉलेज में लोकसभा चुनाव को लेकर सैकड़ों मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतदान कर्मियों को वीभी पैट की जानकारी दी. मौके पर सभी मतदान कर्मियों को यह जानकारी दी गई कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों पर वीभी पैट का प्रयोग होगा. जो ईवीएम से कनेक्ट रहेगा.
ईवीएम पर बटन दबाने के सात सेकेंड तक मतदाता वीभी पैट पर यह देख सकेंगे कि उनका वोट किस प्रत्यासी को गया. प्रशिक्षण के पूर्व सभी मतदान कर्मियों के नामों की जांच की गई. ताकि नाम गलत होने की स्थिति में उसमें सुधार किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version