बैसा में आग लगने से आधा दर्जन घर जले

पसराहा : आगजनी की घटना में आधा दर्जन घर जल गये. मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा पंचायत काली स्थान के समीप शनिवार को अचानक आग लग गयी, जिसमें आधा दर्जन फूस के घर जलकर खाक हो गये. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने की प्रयास किया, लेकिन तब तक आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 7:20 AM
पसराहा : आगजनी की घटना में आधा दर्जन घर जल गये. मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा पंचायत काली स्थान के समीप शनिवार को अचानक आग लग गयी, जिसमें आधा दर्जन फूस के घर जलकर खाक हो गये. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने की प्रयास किया, लेकिन तब तक आधा दर्जन घर जल चुके थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस एवं दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचे तबतक ग्रामीणों द्वारा आग बुझा दिया गया. आगजनी के घटना में घर में रखे समान कपड़ा, फर्नीचर, अनाज व नकदी आदि कीमती सामान जल गये.
आगलगी की घटना में अशेश्वर यादव के पुत्र विभाषचन्द्र यादव और विकास कुमार यादव, अरुण यादव, धर्मदेव यादव पिता सुरेश यादव, सुनील कुमार रंजन, संजीत कुमार पिता राम प्रकाश यादव व अखिलेश यादव, पिता ढोढो यादव, चंदन यादव पिता स्व. महेश्वर प्रसाद यादव का घर जलकर खाक हो गया. इधर, परबत्ता सीओ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि आगजनी की सूचना मिली है.
खगड़िया में मीटिंग के कारण वे घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके हैं. फिलहाल राजस्व कर्मचारी को भेजकर आगजनी से क्षति का आकलन किया जा रहा. आकलन बाद पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान कराया जायेगा.
वहीं मौके पर घटना की सूचना मिलते ही जिप उपाध्यक्ष ग्यासउद्दीन एवं यदुवंशी सेना के हिमांशु यादव, जिला उपाध्यक्ष गौरव यादव, जिला अध्यक्ष श्रवण यादव आदि पहुंचकर पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजे की मांग की है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version