सार्वजनिक स्थल से राजनीतिक दल जल्द हटायेंगे पोस्टर व पंपलेट
खगड़िया : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीएम अनिरुद्ध कुमार ने सभी राजनीतिक दलों को सार्वजनिक जगहों पर लगाये गये पोस्टर व पंपलेट हटाने को कहा है. डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत राजनीतिक दलों की बैठक कर यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी […]
खगड़िया : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीएम अनिरुद्ध कुमार ने सभी राजनीतिक दलों को सार्वजनिक जगहों पर लगाये गये पोस्टर व पंपलेट हटाने को कहा है. डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत राजनीतिक दलों की बैठक कर यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई पोस्टर या पंपलेट तो नहीं है.
यदि कहीं पोस्टर व पंपलेट चिपकाया/लगाया हुआ है तो उसे अविलंब हटाने का निर्देश दिया गया है. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंथन जारी है.
इसी क्रम में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव तैयारी की समीक्षा के अलावा उठाये गये कदम की जानकारी के साथ साथ कई महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को दिये गये. साथ ही अगली बैठक में सभी रिपोर्ट के साथ सभी पदाधिकारियों को मौजूद रहने की हिदायत दी गयी है.
सभी मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट तलब
डीएम ने सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों से मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की जानकारी ली. कई थानाध्यक्ष व बीडीओ ने बताया कि बहुत से मतदान केंद्रों में बिजली कनेक्शन नहीं है.
सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि जिस विद्यालय में बिजली कनेक्शन नहीं है, उसकी सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करवा दें. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के 1102 विद्यालयों से 913 स्कूलों में बिजली कनेक्शन है.
बेलदौर व अलौली के अधिकांश विद्यालय सहित 189 विद्यालयों में बिजली कनेक्शन लगाने के लिये डीएम ने डीइओ को निर्देश जारी किया है. डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से ऐसे स्कूलों में कनेक्शन के लिये आने वाले आवेदन पर तुरंत अमल का निर्देश दिया है.
साथ ही ऐसे सामुदायिक भवन व पंचायत भवन, जिसे मतदान केंद्र बनाया गया है तो उसमें बिजली कनेक्शन मुखिया के माध्यम से सभी बीडीओ लगवाना सुनिश्चित करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, शौचालय, रैंप, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा ऐसे मतदान केंद्रों की सूची तलब की गयी है जहां आने जाने का साधन एकमात्र नाव ही है.
लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिये गये कई महत्वपूर्ण आदेश
सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में वाहन जांच सहित जिले की सीमा पर सघन चेकिंग करने का दिया गया निर्देश
आम चुनाव 2019 की तैयारी जोरों पर है. सभी राजनीतिक दलों को सार्वजनिक जगहों से पोस्टर व पंपलेट हटाने का निर्देश दिया गया है. सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तलब किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, रैंप, शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहेगी. जिले के 1102 विद्यालयों में से 913 स्कूलों में बिजली कनेक्शन है.
बाकी बचे स्कूलों में जल्द कनेक्शन लगाने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. सभी थानाध्यक्षों को वारंटियों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग अभियान चलाने व जिले की सीमा पर सघन चेकिंग का निर्देश दिया गया है. मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
अनिरुद्ध कुमार, डीएम.
सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि कौन कौन ऐसे गांव व टोले है, जहां कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं. जिसे मतदान करने से रोका या प्रभावित किया जा सकता है. ऐसे गांव/टोले या प्रभावित करने वाले व्यक्ति या कारक को चिह्नित कर प्रतिवेदन समर्पित करें.
साथ ही ऐसे इलाकों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ऐसे मतदान केंद्रों को भी चिह्नित करने को कहा गया है , जो अन्य किसी भी बाहरी कारकों से प्रभावित होने की संभावना है.
इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष को अपने थाना के सभी लंबित वारंटों के निष्पादन का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है. खासकर जिले की सीमा पर चेकिंग हर हाल में करना है.
संवेदनशील इलाके की होगी पहचान
सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि कौन कौन ऐसे गांव व टोले है, जहां कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं. जिसे मतदान करने से रोका या प्रभावित किया जा सकता है. ऐसे गांव/टोले या प्रभावित करने वाले व्यक्ति या कारक को चिह्नित कर प्रतिवेदन समर्पित करें.
साथ ही ऐसे इलाकों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ऐसे मतदान केंद्रों को भी चिह्नित करने को कहा गया है , जो अन्य किसी भी बाहरी कारकों से प्रभावित होने की संभावना है.
इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष को अपने थाना के सभी लंबित वारंटों के निष्पादन का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है. खासकर जिले की सीमा पर चेकिंग हर हाल में करना है.