सेविकाएं चलायेंगी टेबलेट, डिजीटल एप से रहेंगी अप-टू-डेट

खगड़िया/गोगरी : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कुपोषण दूर करने के लिए सेविकाओं को कंप्यूटर से जोड़ना शुरू कर दिया है. बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकार द्वारा आधुनिक टेबलेट से लैस किया जायेगा. जिसके लिए टैबलेट में दिये गये एप्लीकेशन को चलाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 6:59 AM

खगड़िया/गोगरी : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कुपोषण दूर करने के लिए सेविकाओं को कंप्यूटर से जोड़ना शुरू कर दिया है. बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकार द्वारा आधुनिक टेबलेट से लैस किया जायेगा. जिसके लिए टैबलेट में दिये गये एप्लीकेशन को चलाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. अभियान में सरकार द्वारा विकसित एप के बारे में जुटी सेविकाओं को कुपोषण भगाने का गुर ऑनलाइन बताया जायेगा.

यह एप सेविकाओं को कुपोषण से संबंधित हर जानकारी से अप-टू-डेट रखेगा. यह एप पांच थीम पर कार्य करेगा. इसमें सेविका को मासिक बैठक से लेकर केंद्रों पर संचालित गतिविधियों के साथ ही नवजात एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित हर बिन्दूओं की जानकारी देगा.
पांच क्षेत्रों में होना है कार्य : नया एप कुल पांच क्षेत्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है. एप का पहला थीम मासिक बैठक के योजनाओं एवं प्रबंधन, गृह भेंट योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित सामुदायिक कार्यक्रमों की योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराना है.
दूसरे एवं तीसरे थीम में महिलाओं को स्तनपान का अवलोकन, कमजोर नवजात शिशुओं की पहचान एवं देखभाल, उपरी आहार की विविधता, महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम, केवल स्तनपान एवं बीमार नवजात शिशुओं की पहचान कर उनके संव‌र्द्धन सेवा की जानकारी और चौथे एवं पांचवें स्तनपान संबंधी समस्याओं में माता का सहयोग, कुपोषण एवं मृत्यु से बचाने के उपाय, प्रसव के पूर्व की तैयारी, बच्चों में खून की कमी की रोकथाम, परिवार नियोजन आदि के विषय में जानकारी उपलब्ध करायेगी.
महिला व बाल विकास मंत्रालय ने जारी किया आदेश
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने इस एप्लीकेशन एवं वेब पोर्टल के इस्तेमाल के लिए सभी महिला एवं बाल विकास कार्यालय को निर्देशित किया है. पत्र में कहा गया है कि पोर्टल एवं एप्लीकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने मासिक बैठक की योजना एवं कुशल प्रबंधन, गृह भेंट योजना एवं केंद्रों पर आयोजित सामुदायिक कार्यक्रमों की योजना एवं आयोजन के विषय में भी अवगत होंगे.

Next Article

Exit mobile version