ख़ुफ़िया विभाग ने जारी किया अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश

गोगरी : पाकिस्तानी आतंकियों की नजर खगड़िया तक पहुंच गयी है. खगड़िया की लाइफलाइन डुमरी पुल सहित बदला घाट व धमारा घाट रेल पुल पर आंतकी हमले की साजिश का पता चलते ही खुफिया विभाग ने एलर्ट जारी कर दिया है. पुलवामा हमला के बाद पाकिस्तान से लगातार चल रहें तकरार से दोनों देशों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 5:46 AM

गोगरी : पाकिस्तानी आतंकियों की नजर खगड़िया तक पहुंच गयी है. खगड़िया की लाइफलाइन डुमरी पुल सहित बदला घाट व धमारा घाट रेल पुल पर आंतकी हमले की साजिश का पता चलते ही खुफिया विभाग ने एलर्ट जारी कर दिया है. पुलवामा हमला के बाद पाकिस्तान से लगातार चल रहें तकरार से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

आतंकी संगठनों ने देश के विभिन्न सड़क व रेल मार्ग पर बने पुलियों को निशाना बनाने की रणनीति तैयार की है जिसमें बिहार के खगड़िया जिले के भी तीन स्थानों को चिन्हित किया गया है. आतंकियों के इस साजिश की भनक केंद्रीय खुफिया विभाग सतर्क हो गयी है. इस संवेदनशील मामले में पुलिस-प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version