गेंहू के समर्थन मूल्य में 105 रुपये प्रति क्विंटल की हुई बढ़ोतरी, 1840 रुपये की दर से बेचेंगे किसान

खगड़िया : जिले के किसानों के लिये दो अच्छी खबर है. पहली यह इस साल भी राज्य सरकार उनसे गेहूं खरीदने जा रही है, और दूसरी यह की किसानों इस बार पिछले साल की तुलना में गेहूं के अधिक दाम मिलेंगे. डीएसओ आदित्य कुमार पियूष ने बताया कि रबी मौसम में सरकारी स्तर पर किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 5:50 AM
खगड़िया : जिले के किसानों के लिये दो अच्छी खबर है. पहली यह इस साल भी राज्य सरकार उनसे गेहूं खरीदने जा रही है, और दूसरी यह की किसानों इस बार पिछले साल की तुलना में गेहूं के अधिक दाम मिलेंगे. डीएसओ आदित्य कुमार पियूष ने बताया कि रबी मौसम में सरकारी स्तर पर किसानों से गेहूं की खरीदारी की जायेगी. राज्य स्तर से गेहूं खरीदारी को लेकर आदेश जारी किया गया.
किसानों के लिये खुशखबरी यह है कि गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गयी है. इस साल 1840 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद होगी. बता दें कि गेहूं के समर्थन मूल्य में 105 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है. पिछले साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रुपये निर्धारित था, जिसे बढ़ाकर इस साल 1840 रुपये कर दिया गया है.
बताया जाता है कि एक अप्रैल से 31 जुलाई तक सभी क्रय खुले रहेंगे जहां किसान अपने गेहूं बेच सकेंगे. जानकारी के मुताबिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन में 105 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 19-20 के रबी मौसम में गेहूं खरीदने को लेकर आदेश जारी किये गये हैं.
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने खगड़िया के साथ-साथ अन्य दूसरे जिले के लिये अधिसूचना जारी किया है. हालांकि अभी जिले को गेहूं का लक्ष्य नहीं मिला है कि यहां कितनी मात्रा में गेहूं की खरीदारी होनी है तथा कौन सी एजेंसी किसानों से गेहूं खरीद करेगी. वैसे जानकार बताते हैं कि हर साल की भांती पंचायत स्तर पर पैक्स तथा व्यापार मंडल ही किसानों से गेहूं खरीद करेगी.
हजारों किसानों को होगा फायदा
कृषि विभाग के आंकड़े के मुताबिक रबी मौसम में 40 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर गेहूं की बुआई हुई है. गेहूं के समर्थन मूल्य में वृद्धि से जिले के हजारों किसान लाभान्वित होंगे. बता दें कि सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीदारी नहीं होने के कारण किसानों को औने-पौने दामों पर अपने आनाज बेचने को विवश होना पड़ता था.
पिछले साल भी जिले के किसानों को इस समस्या से जूझना पड़ा था. समय पर गेहूं की खरीदारी आरंभ नहीं होने के कारण किसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये निजी व्यापारियों के हाथों गेहूं बेचने को विवश हो गये. ऐसे में उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था.
कहते हैं अधिकारी
वित्तीय वर्ष 19-20 के रबी मौसम में गेहूं खरीदने को लेकर राज्य स्तर से न्यूनतम समर्थन में वृद्धि के साथ आदेश जारी किये गये हैं. 1840 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं खरीदे जायेंगे. 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक क्रय केन्द्रों पर किसान गेहूं बेच सकेंगे. टारगेट अभी प्राप्त नहीं हुआ है. समय पर जिले के सभी क्रय केन्द्र खोलने की तैयारी की जायेगी.
आदित्य कुमार पियूष, डीएसओ.
किसानों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा जरूरी
सरकारी क्रय केन्द्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही वे यहां अपना गेहूं बेच सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिये किसान ऑन लाईन आवेदन जमा करा सकते हैं या फिर प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर भी वे निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किसानों को राशि का भुगतान उनके बैंक खाते पर आरटीजीएस के जरीये किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version