17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधन बैंक में समूह चलाकर महिला करती थी जीवन-यापन

आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र के खगड़िया-मधेपुरा सीमावर्ती क्षेत्र के बसनवाड़ा पंचायत स्थित श्रीपुर वासा से कुरमन जाने वाली मुख्य सड़क पर श्रीपुर वासा से 200 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे वकील सिंह के सरसों के खेत में एक 30 वर्षीय महिला की हत्या तेज धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी गयी. […]

आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र के खगड़िया-मधेपुरा सीमावर्ती क्षेत्र के बसनवाड़ा पंचायत स्थित श्रीपुर वासा से कुरमन जाने वाली मुख्य सड़क पर श्रीपुर वासा से 200 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे वकील सिंह के सरसों के खेत में एक 30 वर्षीय महिला की हत्या तेज धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी गयी. हत्या के बाद धड़ से सिर अलग-अलग फेंक दिया.
हत्या की बाबत खेत मालिक वकील सिंह ने बताया कि सुबह जब क्षेत्र में लगे सरसों की फसल को काटने के लिए खेत पहुंचा, तो खेत में बिना सिर के एक महिला का शव दिखायी दिया, जिसके बाद गांव जाकर लोगों को इस बात की जानकारी दी.
इसके उपरांत आलमनगर पुलिस को सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही आलमनगर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र सिंह, अमित कुमार हिमांशु पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया. लोगों ने निरीक्षण के दौरान शव के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ एवं जब शव को उठाया गया, तो शव के नीचे देसी लोडेड कट्टा बरामद किया गया. वहीं कुछ ही दूरी पर महिला का सिर भी बरामद कर लिया गया.
महिला के पति बेलदौर थाना क्षेत्र के रुकमनिया गांव निवासी राजीव चौधरी ने बताया कि मेरी पत्नी सिंदुला देवी बंधन बैंक में समूह चलाकर जीवन यापन करती थी. इस कार्य को लेकर समूह की महिला रिंकी देवी और दो तीन महिलाओं के साथ गुरुवार को घर से निकली थी. रात में फोन कर बतायी कि रात होने की वजह से मैं कुरमन में ही रह जाऊंगी. कल घर आऊंगी. परंतु रात में ही उसकी नृशंस हत्या कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें