कार से शराब बरामद, पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पसराहा : परसाहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोगरी प्रखंड स्थित सर्किल नंबर एक के धरमथान वकील यादव के बासा के समीप शनिवार देर रात एक कार से 621 बोतल शराब व एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार की है. पुलिस कार भी जब्त कर ली है. बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 1:35 AM
पसराहा : परसाहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोगरी प्रखंड स्थित सर्किल नंबर एक के धरमथान वकील यादव के बासा के समीप शनिवार देर रात एक कार से 621 बोतल शराब व एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार की है. पुलिस कार भी जब्त कर ली है.
बताया जाता है कि हुंडई कार (बीआर 09 जेड 8287) से 180 एमएल के ब्लू ब्लेजर के 552 बोतल, 375 एमएल इम्पेरियल ब्लू के 48 बोतल, 375 एम एल के रॉयल स्टैग के 21 बोतल व देशी लोडेड पिस्तौल के साथ गाड़ी मालिक शराब तस्कर राजन कुमार, पिता श्यामसुंदर आर्य, ग्राम फतेहपुर,गोगरी और चालक राजीव ठाकुर, पिता रामचंद्र ठाकुर ग्राम शिरनियां को पकड़ा गया है. एक नई हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल भी बरामद की गयी है.
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान शराब लदी कार पकड़ी गयी. गोगरी डीएसपी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
छापेमारी में शामिल पसराहा थानाध्यक्ष के साथ एसआई सुरेंद्र महतो, अभय तिवारी,अमरेश कुमार, शंभुशरण शर्मा को जिला पुलिस कप्तान मीनू कुमारी से पुरस्कृत करने की अनुसंशा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version