चार हजार लीटर शराब बरामद, किया नष्ट
मानसी : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर अपर आरक्षी अधीक्षक अभियान राज कुमार राज के नेतृत्व में क्यूआरटी तथा मानसी थाना की पुलिस ने खुटिया गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान खुटिया बहियार से तीन हजार लीटर अर्धनिर्मित व पचास लीटर तैयार देसी शराब बरामद किया गया. वहीं खुटिया गांव निवासी मुन्ना […]
मानसी : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर अपर आरक्षी अधीक्षक अभियान राज कुमार राज के नेतृत्व में क्यूआरटी तथा मानसी थाना की पुलिस ने खुटिया गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान खुटिया बहियार से तीन हजार लीटर अर्धनिर्मित व पचास लीटर तैयार देसी शराब बरामद किया गया.
वहीं खुटिया गांव निवासी मुन्ना यादव के घर पर छापेमार के दौरान एक हजार लीटर अर्धनिर्मित तथा 50 लीटर बना देसी शराब बरामद किया. एएसपी अभियान ने बताया कि शराब माफिया के सहयोग खुटिया गांव निवासी वार्ड नंबर 15 के अरूण यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उसके पास से 37 टीन शराब बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक कारोबारी कमली यादव का पुत्र अमरजीत यादव फरार हो गया. एएसपी अभियान ने बताया कि बरामद चार हजार लीटर से अधिक शराब को नष्ट किया गया. कुल 51 टीन सड़ा हुआ शक्कर जब्त किया गया. बरामद शक्कर व केमिकल को भी नष्ट कर दिया गया. मौके पर क्यूआरटी के प्रभारी अखिलेश सिंह, मानसी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव आदि मौजूद थे.