खगड़िया में लोजपा से उम्मीदवार हो सकते हैं महबूब अली कैसर
पटना : खगड़िया में लोजपा के उम्मीदवार महबूब अली कैसर हो सकते हैं. वे वर्तमान में भी वहां से लोजपा के सांसद हैं. हालांकि, उनके नाम पर उम्मीदवारी को लेकर कई दिनों से ऊहापोह की स्थिति बरकरार है. सूत्रों का कहना है कि महबूब अली कैसर ने रविवार को लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान और संसदीय […]
पटना : खगड़िया में लोजपा के उम्मीदवार महबूब अली कैसर हो सकते हैं. वे वर्तमान में भी वहां से लोजपा के सांसद हैं. हालांकि, उनके नाम पर उम्मीदवारी को लेकर कई दिनों से ऊहापोह की स्थिति बरकरार है.
सूत्रों का कहना है कि महबूब अली कैसर ने रविवार को लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान से भेंट की. यह मुलाकात लंबी चली. रामविलास से मुलाकात कर लौटने के क्रम में कैसर ने कहा कि वह एनडीए में हैैं. एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव में भी जायेंगे. चिराग पासवान के नामांकन के दौरान भी वह मौजूद रहेंगे.
बता दें कि दो दिन पहले पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर एनडीए ने बिहार के 40 में से 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए थे, लेकिन खगड़िया सीट की उम्मीदवारी को लोजपा ने रोक ली थी.