10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलावृष्टि से दर्जनों घरों के छप्पर उड़े, बढ़ी परेशानी

परबत्ता : प्रखंड क्षेत्र के आधे हिस्सों मे आंधी व ओलावृष्टि से भयंयकर तबाही हुई है. कोलवारा, भरसो, खजरैठा, कुल्हड़िया, सौढ़ उतरी, दक्षिणी पंचायतों मे भारी नुकसान की खबर है. सैकडों एकड़ में लगी गेहूं एवं मक्का की फसल बर्बाद हो गयी है. पिछले एक हफ्ते जारी मौसम के मिजाज ने मंगलवार को रौद्र रुप […]

परबत्ता : प्रखंड क्षेत्र के आधे हिस्सों मे आंधी व ओलावृष्टि से भयंयकर तबाही हुई है. कोलवारा, भरसो, खजरैठा, कुल्हड़िया, सौढ़ उतरी, दक्षिणी पंचायतों मे भारी नुकसान की खबर है. सैकडों एकड़ में लगी गेहूं एवं मक्का की फसल बर्बाद हो गयी है. पिछले एक हफ्ते जारी मौसम के मिजाज ने मंगलवार को रौद्र रुप धारण कर लिया. दोपहर के समय आई तेज आंधी और और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गयी. दर्जनों घरों के छप्पड़ उड़ गये तो वहीं अन्नदाता के सारी उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया. खपरैल और एसबेसटस से बने मकान को भारी नुकसान पहुंचा है.

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग
ओलावृष्टि, आंधी, तूफान ने किसानों का कमर तोड़ दिया है. बीते 6 अप्रैल से मंगलवार तक जिले में लगातार तीन बार ओलावृष्टि, तूफान, वर्षा ने 25 वर्षों का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुड्डू ने कहा कि बिहार के लगभग सभी जिलों के किसान प्रभावित हुए हैं. खेत में लगा हुआ फसल गेहूं , मक्का,दलहन,तेलहन, आम, लीची का मंजर बर्बाद हुआ है. गरीब गुरबों की झोपड़ी भी ध्वस्त हो गया है. श्री टुड्डू ने सरकार से फसल क्षतिपूर्ति की मांग की है.
दियारा में फसल कटाई कर रहे मजदूर हुए घायल
दियारा इलाके में फसल कटाई मे लगे कई किसान व मजदूरों के घायल होने की सूचना है. परबत्ता प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र सलारपुर,कुल्हड़िया, भरसो,खजरैठा,कोलवारा,कैरिया,शहरबन्ना, मथुरापुर,
अकाहा,थैभाय,भरतखंड,दुधैला आदि गांवों में ओलावृष्टि से सैकड़ो घर तबाह हो गये हैं. कोलवारा से विभा देवी ,बसंती देवी, बदामी देवी, गुलशन कुमार, अमित कुमार, सुमन कुमार ,सुलोचना देवी, बिजली देवी, वही तेलिया बथान से शांति देवी ,पीयूष कुमार, मिंटू देवी, विभा देवी, कंचन देवी, रूबी कुमारी, नीतू कुमारी आदि घायलों को इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि इलाके में 100 से अधिक लोग घायल हैं. अधिकांश लोगों के सिर में चोंटे आयी है. साथ ही सिर को बचाने के क्रम में पत्थर गिरने से कई लोगों के हाथ फट गये हैं.
ओलावृष्टि से कई किसान घायल है. जिसका स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है. जिनमें भरसो के पिंकी देवी,प्रशांत कुमार,सलारपुर के शीला देवी ,मुकेश सिंह ,सुमित्रा देवी, कोलवारा के सुषमा , कुमारी ,सकलदेव मंडल आदि को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. जबकि दर्जनों महिला पुरुष अब भी इलाजरत है. साथ हीं शाम तक घायलों का पीएचसी आने का सिलसिला जारी था. इतना ही नहीं करीब आधा दर्जन घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया.
दुधैला के प्रमोद साह,पुलिस साह,नीलेश मंडल,पुलिस साह,खाखो पंडित, भरतखंड के पवन चौधरी बबलू यादव,रमोतार चौधरी, करन यादव,थेभाय के मनिंदर कुमार, गजेंद्र मंडल,रविंद्र कुमार, शशिकांत साह सहित दर्जनों ने बताया कि पहले धूलभरी आंधी, उसके बाद भयंकर ओलावृष्टि के साथ बारिश ने खड़े और कटे फसलों को बर्बाद कर दिया. खेतों में बांध कर रखे गये गेंहू के गट्ठर उड़कर अन्य खेतो में पहुंच गए. आम की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें