अररिया, मधेपुरा, खगड़िया व मधुबनी में बोले तेजस्वी, भाजपा का एजेंडा भाई भाई में झगड़ा कराना
मधुबनी/अररिया/मधेपुरा/खगड़िया/ : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अररिया, मधेपुरा, खगड़िया व मधुबनी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. मधुबनी के खुटौना में उन्होंने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. वह भाई-भाई को लड़ा रही है. समाज को बांटने का काम ही भाजपा के पास रह […]
मधुबनी/अररिया/मधेपुरा/खगड़िया/ : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अररिया, मधेपुरा, खगड़िया व मधुबनी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. मधुबनी के खुटौना में उन्होंने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. वह भाई-भाई को लड़ा रही है. समाज को बांटने का काम ही भाजपा के पास रह गया है.
वहीं, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया में कहा कि यदि भाजपा की केंद्र में दोबारा सरकार बनी तो आरक्षण को समाप्त कर दिया जायेगा. सरकारी नौकरी समाप्त हो जायेगी. बेरोजगारी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. 22 लाख युवक बेरोजगार हैं. इसका आंकड़ा और बढ़ जायेगा. उन्होंने कहा कि ‘करना है, लड़ना है और चुनाव भी जितना है’. चुनाव नहीं चुनौती हैं. जो चुनाव हो रहा है, यह चुनाव देश और संविधान बचाने का चुनाव है.