ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

चौथम : चौथम पुलिस ने बुधवार की सुबह एनएच 107 अंतर्गत जय प्रभानगर गांव के समीप से स्प्रिट भरी टैंकलौरी बरामद की है. टैंकलौरी का चालक एवं उप चालक भागने में सफल रहा. टैंकलौरी में 25 हजार लीटर प्रतिबंधित पदार्थ भरा हुआ था. जय प्रभानगर गांव के समीप सड़क के किनारे खड़ी टैंकलौरी से शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 6:35 AM

चौथम : चौथम पुलिस ने बुधवार की सुबह एनएच 107 अंतर्गत जय प्रभानगर गांव के समीप से स्प्रिट भरी टैंकलौरी बरामद की है. टैंकलौरी का चालक एवं उप चालक भागने में सफल रहा. टैंकलौरी में 25 हजार लीटर प्रतिबंधित पदार्थ भरा हुआ था.

जय प्रभानगर गांव के समीप सड़क के किनारे खड़ी टैंकलौरी से शराब जैसी दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय लोंगों ने इसकी चौथम थानाध्यक्ष गुंजन कुमार को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच टैंकलौरी को जब्त कर लिया.
हालांकि बताया जाता है कि टैंकलौरी में इथेनॉल पदार्थ भरा हुआ है. शराब बनाने के लिए कोई शराब माफियाओं द्वारा स्प्रिट को लाया गया था.
जगह नहीं लगा पाने के कारण टैंकलौरी को जय प्रभानगर गांव के समीप सड़क किनारे लगा दिया था. रात होने पर खाली किये जाने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त टैंकलौरी में 25 हजार लीटर प्रतिबंधित इथनॉल पदार्थ है. जांच की जा रही है कि आखिर टेंकलौरी और प्रतिबंधित इथेनॉल (स्प्रिट) किसका है और यहां तक कैसे आई.

Next Article

Exit mobile version