खगड़िया लोकसभा के अधीन तीन विस क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगा मतदान

खगड़िया : लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिये नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान के समय में परिवर्तन किया गया है. अब बेलदौर, अलौली व सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जायेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से खगड़िया जिला प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 6:36 AM

खगड़िया : लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिये नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान के समय में परिवर्तन किया गया है. अब बेलदौर, अलौली व सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जायेंगे.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से खगड़िया जिला प्रशासन की ओर से इन विधानसभा क्षेत्रों के भौगोलिक बनावट व नक्सल प्रभावित सहित संवेदनशीलता को देखते हुए मतदान के समय परिवर्तमन का प्रस्ताव भेजा गया था.
जिस पर चुनाव आयोग ने हरी झंडी दे दी है. हालांकि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले बाकी तीन विधानसभा खगड़िया, परबत्ता व समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डालेंगे.
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के 1714 मतदान केंद्र हैं. जिसमें से 1102 मतदान केंद्र खगड़िया जिले के अधीन पड़ता है. जिसमें 98 बूथ नक्सल प्रभावित है. जबकि 933 मतदान केंद्र को संवेदनशील या अतिसंवेदनशील माना गया है.
इन सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. मतदाताओं को निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने सहित भरोसा कायम रखने के लिये डीएम एसपी से लेकर अधिकारियों का दल गांव गांव में जाकर मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं. ताकि मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया जा सके.
अधिकारियों का दल गांव -गांव जाकर मतदाताओं को कर रहे हैं जागरूक
खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा मतदान के समय परिवर्तन को भेजे गये प्रस्ताव पर चुनाव आयोग की मिली मंजूरी
बेलदौर, अलौली, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 839 बूथों पर शाम चार बजे तक गिरेंगे वोट
खगड़िया, परबत्ता, हसनपुर विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक डाले जायेंगे वोट
तीन जिले की सीमा में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र
खगड़िया जिला
अलौली विधानसभा, खगड़िया विधानसभा, बेलदौर विधानसभा, परबत्ता विधानसभा
सहरसा जिला
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा
समस्तीपुर जिला
हसनपुर विधानसभा
कुल मतदान केंद्र : 1714
कुल मतदाता : 16 लाख 53 हजार 928
पुरुष मतदाता : 8 लाख 73 हजार 363
महिला मतदाता : 7 लाख 80 हजार
खगड़िया लोकसभा : कुल 1714 मतदान केंद्र
खगड़िया जिला : 1102 मतदान केंद्र
नक्सल प्रभावित बूथ : 98
संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथ : 933
सामान्य श्रेणी के बूथ : 71
कुल उम्मीदवार : 20
मतदान की तिथि : 23 अप्रैल

Next Article

Exit mobile version