खगड़िया/मधेपुरा/मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को खगड़िया, मधेपुरा व मधुबनी के झंझारपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. झंझारपुर व मधेपुरा में सीएम के साथ डिप्टी सीएम व रामविलास पासवान भी साथ थे. खगड़िया में नीतीश ने कहा कि 15 साल तक बिहार में पति-पत्नी की सरकार चली. कुछ लोगों को पति-पत्नी, बेटा-बेटी के अलावा कुछ नहीं दिखता है. पर, पूरा बिहार मेरा परिवार है.
सीएम ने कहा कि वे काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं और विपक्षी पार्टियां समाज में कटुता फैला रही है, ताकि झगड़ा हो और उन्हें बगैर काम के ही वोट मिल जाए. वहीं, मधेपुरा में सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की प्रतिष्ठा बढ़ायी है. आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है.
वहीं, मधुबनी में सीएम ने कहा कि हमने न्याय के साथ विकास की अवधारणा का पालन करते हुए हर क्षेत्र में काम किया है. कृषि, शिक्षा या स्वास्थ्य कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां पर काम न किया गया हो. विरोधियों को बिना सोचे समझे कुछ भी बोलने से ही फुर्सत ही नहीं है.