अररिया, खगड़िया व मधुबनी में बोले तेजस्वी, जाति व धर्म के नाम पर जहर बो रहा है एनडीए
अररिया/खगड़िया/झंझारपुर (मधुबनी) :विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को अररिया, खगड़िया व मधुबनी के झंझारपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. अररिया व खगड़िया में तेजस्वी ने कहा कि भाजपा वाले हिंदू व मुस्लिम के बीच आपस में लड़कर कर आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. अगर आरक्षण समाप्त हो हुआ तो […]
अररिया/खगड़िया/झंझारपुर (मधुबनी) :विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को अररिया, खगड़िया व मधुबनी के झंझारपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. अररिया व खगड़िया में तेजस्वी ने कहा कि भाजपा वाले हिंदू व मुस्लिम के बीच आपस में लड़कर कर आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. अगर आरक्षण समाप्त हो हुआ तो गरीब-गुरबों की नौकरी चली जायेगी. यह काम भाजपा आरएसएस के इशारे पर काम कर रही है.
मधुबनी के झंझारपुर में तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी को जिताने का नहीं है, बल्कि देश में आरक्षण और संविधान बचाने का चुनाव है. साजिश के तहत लालू प्रसाद यादव को चुनाव से बाहर रखा गया है. भाजपा वाले देश में नगपुरिया कानून लागू करना चाह रहे हैं. हम जनता की अदालत में आये हैं. जनता की अदालत में न तो तारीख तय होता है, और न ही सुनवाई होती है. इस अदालत में सीधा फैसला होता है. न्याय होता है. न्याय व फैसला जनता को करना है.