24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में वोट बहिष्कार से प्रभावित हुआ मतदान

खगड़िया : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को अब तक मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. कई स्थानों पर वोट बहिष्कार और इवीएम खराब रहने के कारण मतदान प्रभावित हुआ है. शहरी क्षेत्र से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के तिलिया बतान गांव में […]

खगड़िया : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को अब तक मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. कई स्थानों पर वोट बहिष्कार और इवीएम खराब रहने के कारण मतदान प्रभावित हुआ है. शहरी क्षेत्र से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के तिलिया बतान गांव में ओलावृष्टि से हुई क्षति की मुआवजा की मांग को लेकर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. इसके कारण मतदान केंद्र संख्या 221 व 222 पर दिन के 12 बजे तक लोगों का बहिष्कार जारी रहा. इन मतदान केंद्रों पर वोट डाले नहीं जा सके. प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जाता रहा कि मतदाता वोट बहिष्कार खत्म कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके साथ ही चौथम प्रखंड के तोफिर गठिया गांव में बूथ संख्या 65 पर भी मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. यहां मतदाताओं ने सड़क निर्माण नहीं होने के कारण वोट का बहिष्कार किया.

परबत्ता विधानसभा के बूथ संख्या 22 तारा मध्य विद्यालय गोगरी में इवीएम खराब रहने के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ. हाजीपुर उत्तर 133 मतदान पर आधे घंटे विलंब से शुरू मतदान हुआ. इवीएम में गड़बरी के कारण मानसी प्रखंड की अमनी पंचायत में बूथ संख्या 191 पर 40 मिनट तक इवीएम खराब रही. खगड़िया विधानसभा के बूथ संख्या 165 लालबाबू उच्च विद्यालय बलुआही में इवीएम खराब रहने से मतदान 20 मिनट बाधित रहा. चौथम के केंद्र संख्या 47 में एक घंटा मतदान बाथित रहा. रसौंक पंचायत के मध्य मकतब रसौंक बूथ संख्या 34 में 30 मिनट तक इवीएम खराब रही. परबत्ता विधानसभा के बूथ संख्या 22 तारा मध्य विद्यालय गोगरी में इवीएम खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ. मुश्कीपुर पंचायत के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय मुश्कीपुर में ईवीएम में खराबी के कारण 40 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ.

खगड़िया में ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत

आठ बजे : 05 प्रतिशत

नौ बजे : 08 प्रतिशत

दस बजे : 12 प्रतिशत

11 बजे : 19 प्रतिशत

12 बजे : 23 प्रतिशत

1 बजे : 36 प्रतिशत

2 बजे : 43 प्रतिशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें