तापमान पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह
खगड़िया : सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले कई बूथों पर मतदाताअों द्वारा उत्साह के साथ कतार लगा दी गयी. खास कर महिला मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. खगड़िया विधानसभा के कुतुबपुर तथा जलकौड़ा मध्य विद्यालय में परदाशीं मतदाताओं को सर्वाधिक भीड़ देखी गयी. बूथों पर मतदाताओं में सबसे पहले […]
खगड़िया : सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले कई बूथों पर मतदाताअों द्वारा उत्साह के साथ कतार लगा दी गयी. खास कर महिला मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. खगड़िया विधानसभा के कुतुबपुर तथा जलकौड़ा मध्य विद्यालय में परदाशीं मतदाताओं को सर्वाधिक भीड़ देखी गयी. बूथों पर मतदाताओं में सबसे पहले मतदान करने की होड़ बनी रही. दिन चढ़ते ही सूर्य देवता उग्र रूप धारण कर लिया.
कतार में खड़े मतदाता छांव की तलाश करने लगे. हालांकि मतदाता कहीं छाता, तो कहीं गमछे से काम चला रहे थे. भरी दोपहर बाद भी मतदाता जमे रहे. हालांकि दोपहर के बाद पुन: बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. वहीं शाम तक मतदाताओं की भीड़ लगी रही.
खगड़िया व परबत्ता में छह बजे तक हुआ मतदान
जिले के चार विधानसभा में सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अलौली विधानसभा के जलकौड़ा बूथ पर लगभग 5 बजे तक मतदान हुआ. मालूम हो कि खगड़िया व परबत्ता विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ. जबकि अलौली, बेलदौर, बख्तियारपुर तथा हसनपुर विधानसभा में शाम चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित था.
उत्साहित दिखे अल्पसंख्यक मतदाता
जिले की कई बूथों पर अल्पसंख्यक महिला मतदाताओं की सर्वाधिक भीड़ देखी गयी. सदर प्रखंड के कुतुबपुर, जलकौड़ा, बेलागंज, इस्माइलपुर, गोगरी, वैसा, मड़ैया मतदान केंद्रों पर अल्पसंख्यक मतदाता की सर्वाधिक भीड़ देखी गयी. क्या महिला क्या पुरुष सभी ने लोकतंत्र के निर्माण में भागीदारी निभायी.