बीएचएम से मांगा स्पष्टीकरण
* डीएम ने पीएचसी अलौली का किया निरीक्षणखगड़िया : पीएचसी अलौली की कु व्यवस्था पर डीएम सैयद परवेज आलम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अलौली बीएचएम से स्पष्टीकरण की मांग की है. बुधवार को डीएम ने अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी परिसर, बाथरूम सहित अन्य जगहों पर व्याप्त गंदगी […]
* डीएम ने पीएचसी अलौली का किया निरीक्षण
खगड़िया : पीएचसी अलौली की कु व्यवस्था पर डीएम सैयद परवेज आलम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अलौली बीएचएम से स्पष्टीकरण की मांग की है. बुधवार को डीएम ने अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी परिसर, बाथरूम सहित अन्य जगहों पर व्याप्त गंदगी को देख डीएम हतप्रभ रह गये. कार्य के प्रति लापरवाही के आरोप में बीएचएम से डीएम ने जवाब मांगा है.
निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ कमलेश कुमार गुप्ता बगैर सूचना के अस्पताल से अनुपस्थित पाये गये, जिस पर डीएम ने उनके एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. जांच के दौरान स्थानीय कई लोगों ने पीएचसी की कुव्यवस्था, मरीजों को हो रही परेशानी की शिकायत डीएम से की. जिस पर डीएम ने स्वास्थ्य पदाधिकारी को अविलंब बेहतर चिकित्सीय सुविधा बहाल करने तथा मरीजों को अनावश्यक परेशान नहीं करने का निर्देश दिया. मौके पर डीएम ने अंचल कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर की भी जांच की.
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने डीएम से ऑन लाइन आवेदन नहीं लिये जाने की शिकायत की. इस मौके पर डीएम ने समय पर अथवा समय से पूर्व आवेदकों को मांगी गयी सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अंचल कार्यालय में लंबित जन शिकायत तथा मापी संबंधी आवेदनों पर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश सीओ को दिया गया. प्रखंड परिसर में बीज के इंतजार में खड़े कई किसानों ने डीएम से बीज नहीं मिलने की शिकायत की.
इस मौके पर डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को दूरभाष पर अलौली प्रखंड कार्यालय बुलाया व किसानों के बीच बीज वितरण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, सीओ वसंत कुमार सिंह, बीडीओ विभा रानी आदि मौजूद थे.