आक्रोशितों ने इंटरसिटि एक्सप्रेस को रोका
खगड़िया : मानसी -खगड़िया रेलखंड के बीच समाहरणालय के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक बुर्जूग ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसके कारण बुर्जूग की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना सोमवार के दोपहर की बतायी जा रही है. जब खगड़िया की ओर से मानसी जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने […]
खगड़िया : मानसी -खगड़िया रेलखंड के बीच समाहरणालय के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक बुर्जूग ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसके कारण बुर्जूग की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना सोमवार के दोपहर की बतायी जा रही है.
जब खगड़िया की ओर से मानसी जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से चौथम थाना क्षेत्र के सोनबरसा घाट वार्ड संख्या 9 निवासी स्व.तारणी पासवान के 65 वर्षीय पुत्र रामनंदन पासवान की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इंटरसिटी एक्सप्रेस को लगभग आधे घंटे तक रोक दिया. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी तथा चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. रेलवे पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रामानंद पासवान सोनवर्षा से कचहरी आ रहे थे. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गयी.