बिहार : खगड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या

खगड़िया:बिहारके खगड़ियामें बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन घोड़पिया धार टावर समीप शनिवार की अहले सुबह दिघौन पश्चिमी के वार्ड संख्या दो निवासी मोहम्मद सलीम के पुत्र मो. जाहिद (22) को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए घोड़पिया धार टावर के पास लाश को फेक दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 7:40 PM

खगड़िया:बिहारके खगड़ियामें बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन घोड़पिया धार टावर समीप शनिवार की अहले सुबह दिघौन पश्चिमी के वार्ड संख्या दो निवासी मोहम्मद सलीम के पुत्र मो. जाहिद (22) को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए घोड़पिया धार टावर के पास लाश को फेक दिया था. जाहिद को दो गोली मारी गयी है. राहगिरों ने शनिवार को लगभग 9 बजे शव देखकर पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने शव की पहचान वार्ड नंबर दो निवासी मोहम्मद सलीम के पुत्र मोहम्मद जाहिद के रूप में की. परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि तक जाहिद को अपने दरवाजे पर किसी से काफी देर तक बातचीत कर रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक जाहिद इलाके में दबंग और अपराधिक प्रवृति के हैं.

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोग के अनुसार घटना कारण प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग या पैसे के लेन देन बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंची बेलदौर पुलिस ने मृतक मोहम्मद जाहिद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मे भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि हत्या के सही कारणों की तलाश कर पुलिस जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस ने शव के पास से दो खोखा एवं मृतक का मोबाइल बरामद की है. जाहिद के मोबाइल रिकाॅर्ड खंगाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version