कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में खगड़िया का लाल शहीद
गोगरी (खगड़िया) : आतंकी मुठभेड़ में खगड़िया का लाल मो जावेद शहीद हो गया. शहीद मो जावेद ने मुठभेड़ में जैश के एक आतंकी को भी मार गिराया. देर रात सूचना मिलते ही शहीद के पैतृक घर पर लोगों की भीड़ जुट गयी. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरिनाग क्षेत्र में शनिवार […]
गोगरी (खगड़िया) : आतंकी मुठभेड़ में खगड़िया का लाल मो जावेद शहीद हो गया. शहीद मो जावेद ने मुठभेड़ में जैश के एक आतंकी को भी मार गिराया. देर रात सूचना मिलते ही शहीद के पैतृक घर पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरिनाग क्षेत्र में शनिवार से चल रहे आतंकी मुठभेड़ में खगड़िया के मांड़रपंचायत के दक्षिणी वार्ड 10 निवासी मो बकरूद्दीन के पुत्र मो जावेद शहीद हो गये. वे आर्मी जीडी के पद पर कश्मीर में तैनात थे. शहीद मो जावेद के भाई मो हिरा ने बताया कि मो जावेद का 10 वर्ष पूर्व आर्मी में चयन हुआ था. जावेद के शहीद होने की सूचना पर मांड़र में उनके घर सहित इलाके में कोहराम मच गया है.