पाकिस्तान विरोधी नारों के बीच शहीद जावेद को दी अंतिम सलामी
खगड़िया : कश्मीर में देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद वीर सपूत मो. जावेद को उनके पैतृक गांव माड़र दक्षिणी में बुधवार की शाम सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. माड़र दक्षिणी निवासी मो. बकरूद्धीन के पुत्र मो. जावेद कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हो गये थे. बुधवार […]
खगड़िया : कश्मीर में देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद वीर सपूत मो. जावेद को उनके पैतृक गांव माड़र दक्षिणी में बुधवार की शाम सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. माड़र दक्षिणी निवासी मो. बकरूद्धीन के पुत्र मो. जावेद कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हो गये थे. बुधवार को उनका पार्थिव उनके पैतृक गांव माड़र दक्षिणी पहुंचा. जहां हजारों लोगों की मौजूदगी में पाकिस्तान विरोधी नारों के बीच शहीद को अंतिम विदाई दी गयी. लोगों के बीच पाकिस्तान के खिलाफ जमकर गुस्सा देखा गया. लोग सरकार से केवल एक ही बात कहना चाहते की पाकिस्तान से जरूर बदला ले.
तिरंगे में लिपटा था शहीद का पार्थिव शरीर
शहीद जावेद के ताबूत को तिरंगे में लपेटा गया था. सेना के जवान और अधिकारी बुधवार की दोपहर में ताबूत को अपने कंधे पर रखकर माड़र दक्षिणी गांव तक पहुंचे. इससे पहले, जावेद का पार्थिव शरीर विशेष हेलीकॉप्टर से पटना लाया गया था. वहां से सड़क मार्ग से शहीद के पार्थिव शरीर को खगड़िया के माड़र दक्षिणी स्थित पैतृक घर लाया गया. शहीद जावेद की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए, वहीं हजारों लोगों ने गांव में उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देते समय सभी लोगों की आंखे नम हो गयी थी.
वीर सपूत के खोने के गम में माड़र गांव में गमगीन है. गुस्से और आंसुओं के बीच जावेद के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जावेद के पिता मोहम्मद बकरूद्धीन ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत की सेना व सरकार पाकिस्तानी सेनाओं को सबक सिखायें और इस शहादत का बदला ले.
जब तक सूरज-चांद रहेगा, जावेद तेरा नाम रहेगा
खगड़िया. कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद जावेद का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव माड़र पहुंचते ही जब तक सूरज चांद रहेगा, वीर जावेद तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से इलाका गूंज उठा. शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजन तिरंगे में लिपटे ताबूत से लिपट कर बिलख पड़े. माड़र दक्षिणी पंचायत के रणखेत मैदान में शहीद मो जावेद के जनाजे की नमाज पढ़ी गयी. जनाजे की नमाज अदा करने के बाद शहीद को राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. शहीद के सम्मान में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये थे. माड़र दक्षिणी की सड़कें शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों से पट गया था.
चीत्कार व चीख से गूंज उठा कब्रिस्तान, रुक नहीं रहे थे आंसू
खगड़िया. सेना के शहीद जवान मो. जावेद के पार्थिव शरीर को बुधवार को सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया. शहीद के जनाजे में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.लोगों के चेहरे में पाकिस्तानी के खिलाफ रोष साफ झलक रहा था. इस दौरान माड़र दक्षिणी पंचायत स्थित शहीद जावेद के घर पर सुबह से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे.
जैसे ही जावेद का जनाजा उठा, इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा. महिलाओं की आंखों में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सोमवार की शाम पांच बजे अचानक गोलीबारी शुरू कर दिया. जिसमें लांसनायक जावेद गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान सोमवार की देर रात शहीद हो गये.