गंगा दशहरा पर मनिहारी गंगा घाट पर एक लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर गंगा दशहरा के मौके पर बुधवार को काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे. गंगा घाट पर लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया. श्रदालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना क. गंगा दशहरा को लेकर मनिहारी गंगा तट पर कटिहार जिले के अलावे पुर्णिया, अररिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 7:24 AM

मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर गंगा दशहरा के मौके पर बुधवार को काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे. गंगा घाट पर लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया. श्रदालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना क. गंगा दशहरा को लेकर मनिहारी गंगा तट पर कटिहार जिले के अलावे पुर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल सहित पडोसी देश नेपाल, भूटान और पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे थे. गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने फल दान, वस्त्र दान किये.

मनिहारी गंगा तट पर श्रद्धालु निजी वाहन और ट्रेन से पहुंचे थे. मनिहारी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने सभी चौक चौराहे सहित गंगा घाट पर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये थे. मनिहारी में हजारों वाहन के आने से जाम की स्थिति भी बनी. थानाध्यक्ष गौतम कुमार स्वयं जाम हटाते रहे.
मनोहरपुर ठाकुरबाड़ी मंदिर में यज्ञ
मनिहारी. मनिहारी के दक्षिणी कांटाकोश पंचायत के मनोहरपुर ठाकुरबाडी मंदिर में हरिनाम संकीर्तण और यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें 1500 महिलाओं समेत श्रद्धालुओं ने कांटाकोश गंगा घाट से कलश में जल भर कर गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे. पंडित विधासागर आचार्य शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ शुरू हुआ. यज्ञ स्थल पर देवी और देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे है. हरेराम संकीर्तण और यज्ञ से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. मौके पर आयोजन कमेटी अध्यक्ष दक्षिणी कांटाकोश मुखिया मुरलीधर यादव, सचिव गंगा प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, संयोजक दिनेश यादव, परशुराम चौधरी, विनय सिंह, रंजीत यादव, ददन मंडल, नरेश यादव, छोटेलाल यादव, अमीत गुप्ता, गुलाब यादव, भोला यादव, दिनेश कुमार यादव, मुकेश यादव, मिलन यादव, प्रदुमण मंडल आदि मौजूद थे.
कलश शोभा यात्रा निकाली
मनिहारी. मनिहारी के बस स्टैंड समीप भगवती स्थान में महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया है. मनिहारी गंगा घाट से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा के दौरान भक्ति गीत से पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बन गया था. बाबा नागराज शिवजी का रूप धारण किये हुए थे. जो आकर्षण का केन्द्र था. इसके बाद भक्ति माहौल में यज्ञ शुरू हुआ. 14 जून को यज्ञ का समापन होगा.
मौके पर नगर पार्षद अनुज मंडल, आयोजक कमेटी अध्यक्ष उमेश यादव फौजी, सचिव महेन्द्र मंडल, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पोद्दार, रोशन रंजन, रवि रंजन, सौरभ यादव, रविन्द्र कुमार, आनंद यादव, अर्जून मंडल, उमाकांत सिंह, अरूण पोद्दार, प्रताप भानु सिंह राणा, अंगद ठाकुर, जयप्रकाश यादव, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, छविशंकर चौधरी, शरीफ अंसारी, राजा यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version