मां ने दुधमुंहे बच्चे को पटका, फिर चारों को जलाकर मारने का किया प्रयास

थाने पहुंचे पति व सास ने बहू पर बच्चों को बेरहमी से पीटने का लगाया आरोप, बच्चों ने भी हामी भरी बहू ने कहा, सभी आरोप झूठे, पति व सास करते हैं प्रताड़ित बच्चों को भी कर दिया है मेरे खिलाफ फलका : फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी गांव में एक मां ने अपने पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 7:38 AM
  • थाने पहुंचे पति व सास ने बहू पर बच्चों को बेरहमी से पीटने का लगाया आरोप, बच्चों ने भी हामी भरी
  • बहू ने कहा, सभी आरोप झूठे, पति व सास करते हैं प्रताड़ित
  • बच्चों को भी कर दिया है मेरे खिलाफ
फलका : फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी गांव में एक मां ने अपने पांच माह के नवजात बच्चे को गुस्से में इसलिए जमीन पर पटक दिया क्योंकि वह भूख के कारण रो रहा था. इतना ही नहीं मां ने अपने अन्य तीन बच्चों की भी बेहरमी से पिटाई कर दी. फिर वह अपने चारों बच्चों के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर उन्हें आग के हवाले करने जा रही थी. यह आरोप थाने में महिला के पति व सास ने लगाया.
पति व सास का कहना था कि जब उन्होंने उसे सख्ती से रोका, तो वह सबको मुकदमे में फंसाने की बात कह कर घर छोड़ कर चली गयी. फिर पति और बूढ़ी सास के विरुद्ध महिला हेल्पलाइन पूर्णिया में जाकर शिकायत दर्ज करवा दी. इसमें पति और सास पर ही नवजात से मां को अलग करने का आरोप लगाया है.
महिला हेल्पलाइन की पहल पर गुरुवार को दोनों पक्ष फलका थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. छोटे-छोटे चार मासूम बच्चों के साथ थाने पहुंची बूढ़ी सास सुशीला देवी की आंखें तर थी. उन्होंने रोते हुए कहा कि साहब मेरे चारों पोता -पोती को बचा लीजिये. नहीं तो इनकी मां इन्हें मार देगी. सुशीला ने बताया की इकलौते पुत्र संजीत चौधरी व पुत्रवधू पिंकी देवी और चार पोते -पोती के अलावा घर में कोई नहीं है. पिछले दिनों नवजात पोता भूख के कारण रो रहा था, तो उसकी मां पिंकी ने उसे खाने को नहीं दिया अपितु गुस्से में उसे जमीन पर पटक दिया.

Next Article

Exit mobile version