पहली बार लू व गर्मी की वजह से खगड़िया में धारा 144 हुआ लागू
खगड़िया : जिला प्रशासन ने प्रचंड गर्मी व लू के कारण पूरे खगड़िया जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. डीएम अनिरुद्ध कुमार ने भीषण गर्मी व लू के प्रभाव सामान्य होने तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूरे खगड़िया में लागू कर दिया है. डीएम […]
खगड़िया : जिला प्रशासन ने प्रचंड गर्मी व लू के कारण पूरे खगड़िया जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. डीएम अनिरुद्ध कुमार ने भीषण गर्मी व लू के प्रभाव सामान्य होने तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूरे खगड़िया में लागू कर दिया है. डीएम ने आदेश जारी कर खगड़िया व गोगरी अनुमंडल के एसडीओ को अनुपालन का निर्देश दिया है.
इस आशय की सूचना एसपी सहित जिले के सभी विभागों व संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज कर दे दी गयी है. संभवत: इतिहास में पहली बार गरमी व लू के कारण पूरे जिले में धारा 144 लागू किया गया है. जो जिले के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गयी है.
पूरे खगड़िया जिले में कोई भी निर्माण कार्य चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी, जिसमें मजदूर कार्य करते हैं, दिन के 11 से 4 बजे तक करने पर रोक लगा दी गयी है. मनरेगा योजना के तहत कोई भी कार्य 10:30 बजे के बाद नहीं होगा. कोई भी सांस्कृतिक या जनसमागम का कार्यक्रम पर दिन के 11 बजे से 4 बजे तक खुले जगहों पर आयोजित करने पर रोक लगा दिया गया है.
कोचिंग खुले मिले, तो खैर नहीं
डीएम ने पूरे जिले में संचालित निजी कोचिंग संस्थानों को 22 जून तक बंद करने का आदेश दिया है. डीइओ, एसडीओ को अपने अपने क्षेत्र में सख्ती से इसके अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि आदेश के अनुपालन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई तय है.
गर्मी व लू से लोगों का जीना हुआ मुहाल
वर्तमान समय में खगड़िया जिला भीषण गर्मी व लू की चपेट में है. गर्मी व लू की चपेट में कई लोग आ चुके हैं. गर्मी व लू का सबसे ज्यादा प्रभाव दिन के 11 बजे से चार बजे तक रहता है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलते हैं तो लू की चपेट में आ सकते हैं. यह जानलेवा भी हो सकती है.
अचानक लू लगने के कारण लोगों के बीमार होने एवं इलाज के दौरान मौत होने के क्रम में परिजनों को खोने के क्रम में जनता के आक्रोश से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. जिससे लोकशांति भंग होने का खतरा है. लिहाजा, डीएम ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया है.