19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 13 हजार 896 बाेतल विदेशी शराब किया बरामद

पुलिस ने 13 हजार 896 बाेतल विदेशी शराब किया बरामद, चालक गिरफ्तार

मानसी. पुलिस ने बुधवार को एनएच 31 पर पांडव लाइन होटल के समीप पर ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक में लगे कंटेनर से हरियाणा निर्मित 403 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष शुभम कुमार पाण्डेय ने बताया कि बुधवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि कंटेनर से शराब लायी जा रही है. वरीय पदाधिकारी के अनुसार सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर एनएच 31 पर पांडव लाइन होटल के समीप छापेमारी के दौरान एक कंटेनर को रोका गया. चालक से पूछताछ की गयी. चालक के जवाब में अंतोष पाये जाने पर कंटेनर की तलाश ली गयी. तलाशी लेने पर कंटेनर के अंदर भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया. गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बढ़िया तुर्की निवासी प्रसाद राय के पुत्र विकेश कुमार के रूप में की गयी. जांच के दौरान कंटेनर में रखें 403 कार्टून में 13 हजार 896 बोतल शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मानसी थाना कांड संख्या 215 / 24 बिहार मध्य निषेध व उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें