सरकारी नीति के विरोध में दवा दुकानदारों का प्रदर्शन

खगड़िया : औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा लाइसेंस के नाम पर दोहन के विरोध में दवा दुकानदारों द्वारा सोमवार को प्रदर्शन किया. जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि यह आंदोलन दवा दुकानदारों द्वारा विभागीय उत्पीड़न के विरोध में है. राजेन्द्र चौक से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए दवा दुकानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 8:27 AM
खगड़िया : औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा लाइसेंस के नाम पर दोहन के विरोध में दवा दुकानदारों द्वारा सोमवार को प्रदर्शन किया. जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि यह आंदोलन दवा दुकानदारों द्वारा विभागीय उत्पीड़न के विरोध में है.
राजेन्द्र चौक से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए दवा दुकानदार पूरबी केबिन रोड व भीम राव आंबेडकर रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचे. जहां जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. 20 जुलाई को जिले के थोक विक्रेता से किसी भी दवा की खरीद नहीं होगी. सिर्फ दुकान के बचे स्टॉक को ही बेचा जायेगा. 16 अगस्त को सभी खुदरा दवा विक्रेताओं अपने अपने दवा दुकान में दवा की खरीद बंद करेंगे. एक सितम्बर से सभी थोक एवं खुदरा दुकानदार विक्रेता अनिश्चितकालिन के लिए खरीद बिक्री बंद करने का एलान किया गया है.
एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव राजीव कुमार ने कहा कि खुदरा दवा दुकानों में फार्मसिस्ट समस्या के समाधान तक आन्दोलन करने के बारे में पत्र सौंपा गया है. आंदोलन का प्रमुख मुद्दा यह कि अंग्रेजों के जमाने से प्रतिपादित नियम खुदरा दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिर्वायता से उत्पन्न स्थिति खत्म किया जाये. इस समस्या के समाधान के लिए केमिस्ट्स संगठन वर्षों से केन्द्र एवं राज्य सरकार से लिखित रूप में ज्ञापन देकर अथवा प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर लगभग सभी सरकारों से भी स्तरों पर आग्रह करते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version