विद्यालय के दो कमरों पर संवेदक का कब्जा चलता है ताश का दौर, पठन-पाठन प्रभावित

खगड़िया : सदर प्रखंड के एक स्कूल के दो कमरे को ठेकेदार को किराये पर लगा दिया गया है, जहां ठेकेदार के आदमी ताश खेलते हैं. ऐसे में विद्यालय में पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. यह करनामा सदर प्रखंड के सुखराम दास प्राथमिक कन्या विद्यालय ओलपुर में चल रहा है. बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 7:27 AM

खगड़िया : सदर प्रखंड के एक स्कूल के दो कमरे को ठेकेदार को किराये पर लगा दिया गया है, जहां ठेकेदार के आदमी ताश खेलते हैं. ऐसे में विद्यालय में पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. यह करनामा सदर प्रखंड के सुखराम दास प्राथमिक कन्या विद्यालय ओलपुर में चल रहा है.

बताया जाता है कि सात निश्चय के तहत सीएम नल जल योजना से ओलापुर में काम चल रहा है. इस काम के ठेकेदार के आदमी को रहने व सामान रखने के लिए विद्यालय का कमरा दिया गया है.
मैदान में बच्चों के खेलने की जगह ठेकेदार के गिट्टी बालू रखे हुए हैं. महीनों से यह खेल इस विद्यालय में चल रहा है, लेकिन सब कुछ जानते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ करने की जहमत नहीं उठाना चाह रहे हैं. इधर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मोबाइल पर कई बार रिंग करने के बाद भी रिसीव नहीं किये जाने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.
पढ़ाई की जगह ताश के पत्ते छांट रहे ठेकेदार के आदमी : कहा जाता है विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है. यहां बच्चों को ज्ञान बांटे जाते हैं. लेकिन सदर प्रखण्ड सुखराम दास प्राथमिक कन्या विद्यालय ओलापुर की स्थिति ठीक इसके विपरीत है. यह विद्यालय बीते कई माह से ज्ञान के मंदिर की जगह किराये का मकान बनकर रह गया है. विद्यालय के कमरे में बच्चे की पढ़ाई की जगह ठेकेदार के आदमी ताश के पत्त्ते भांजते हैं.
दिन भर ताश खेलने के दौरान विद्यालय में शोर-शराबा होते रहता है. यहां शांतिपूर्ण माहौल में पढ़ाई की जगह दिन भर शोर-शराबा की स्थिति बनी रहती है. विद्यालय परिषर में दिन भर बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जानकारी के मुताबिक सुखराम दास प्राथमिक कन्या विद्यालय के दो कमरे पर छ्ह माह से अधिक समय से सीएम नल-जल योजना का कार्य करा रहे संवेदक ने कब्जा जमा रखा है.
बच्चों को मजबूरन विद्यालय के बरामदे पर पढ़ाई करना पड़ता है जबकि कमरे में ठेकेदार के आदमी आराम फरमाते है.नल-जल योजना का पाईप,सामग्री ,खाने का सामान के साथ-साथ मजदूर भी विद्यालय के कमरे में रखा गया है. नींद की गोली खाकर सोये हैं अधिकारी भाजपा के स्थानीय छोटू सिंह, पूर्व पंसस सदस्य हितेष कुमार सिंह, ग्रामीण सुशील सिंह, अमित सिंह, मुरारी सिंह सहित दर्जनों लोगों ने विद्यालय के एचएम के द्वारा संवेदक को दो कमरे ठेकेदार को किराये पर देने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने बताया कि ओलापुर गंगौर पंचायत में छह माह से अधिक समय से नल-जल योजना के तहत कार्य कराये जा रहे हैं. तब से एचएम के द्वारा संवेदक व उनके आधे दर्जन से अधिक मजदूरों को विद्यालय के दो कमरे मुहैया कराए गये हैं.
ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय के कमरे किराये पर लगाने की जानकारी विभागीय अधिकारी को दी गयी, लेकिन लगता है हाकिम कोई कार्रवाई नहीं करने के मुड में हैं.
विद्यालय में ताश खेलते हुए वीडीओ वायरल
विद्यालय में न सिर्फ मजदूर रहते है बल्कि यहां ताश का दौर भी दिन भर चलता रहता है. मंगलवार को विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें 4-5 व्यक्ति विद्यालय के कमरे में जुआ खेलते नजर आ रहे हैं. आपस में इतना शोर-शराबा करते हैं कि पठन-पाठन ठप हो गया है.
होगी जांच : डीएम
यह काफी गंभीर मामला है. विद्यालय भवन के कमरे को संवेदक को किराये पर देने की जांच होगी. आखिर स्कूल में यह सब कैसे चल सकता है. पूरे मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
अनिरुद्ध कुमार, जिलाधिकारी

Next Article

Exit mobile version